जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

महंगी क्रीम से बेहतर साबित होता है घी, सर्दियों में इन तरीकों से करें यूज तो होगा फायदा

नई दिल्ली। भले ही फिटनेस फ्रीक इन दिनों घी (Ghee) को अवॉइड करते हैं, लेकिन स्किन के लिए ये काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता हैं। सर्दी (Winter) के मौसम में हवा में नमी की कमी होती है। जिसकी वजह से काफी ज्यादा ड्राईनेस होने लगती है। कुछ लोगों को तो स्किन फटने की समस्या भी होती है। ऐसे में महंगी क्रीम को इस्तेमाल करने की जगह आपको घर में रखे घी का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां जानिए इसे कैसे करें यूज…


कैसे करें घी का इस्तेमाल

डार्क सर्कल्स पर लगाएं- इन दिनों ज्यादातर लोग आंखों के नीचे काले घरे से परेशान हैं। जिसकी वजह से लुक खराब हो जाता है। डार्क सर्कल्‍स को गायब करने के लिए घी का इस्‍तेमाल रात को सोते समय करना चाहिए। इसे अप्लाई करने के लिए एक छोटी बूंद लें और उससे धीरे धीरे मालिश करें।

मॉइश्चराइजर की तरह करें यूज- घी में विटामिन ए और फैटी एसिड होता है। यह नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। नहाने से पहले या बाद में मॉइश्चराइजर की तरह घी का इस्‍तेमाल स्‍किन पर करें। इससे स्‍किन की ड्रायनेस दूर होती है। इसका इस्तेमाल रोजाना करने से स्किन में चमक आती है।

फटे होठों पर लगाएं- सर्दी के मौसम नमी की कमी से होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में जब होंठ रूखे होने लगें और उन पर पपड़ी जमने लगे तब आप घी का यूज कर सकते हैं। यह म्यूकस मेम्ब्रेन को आराम पहुंचाती है। इस समस्या से निपटने के लिए घी से रोजाना मालिश करें।

 

Share:

Next Post

Anju News: दिल्ली पहुंचते ही लापता हुई अंजू, राजस्थान में बच्चों ने भी दे दिया झटका

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान (Pakistan)जाकर फातिमा (fatima)बनीं अंजू की अब भारत वापसी (Return)हो चुकी है, लेकिन दिल्ली (Delhi)पहुंचने के बाद उनका कुछ (Some?)पता नहीं है। इधर, उनके बच्चे भी राजस्थान में उनसे मुलाकात करने से इनकार करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भारत में उनके पति अरविंद ने भी अंजू को लेकर पूछे […]