img-fluid

Physical Relation बनाने के दौरान Bleeding होने से युवती की मौत

September 06, 2021

  • युवती के पार्टनर को पुलिस ने हिरासत में लिया, परिजनों के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी

भोपाल। कोलार के होटल वेस्टर्न (Hotel Western) में काम करने वाला एक वैटर मंडीदीप में रहने वाली प्रेमिका से बीती रात मिलने पहुंचा। युवक ने युवती को अपने साथ रख लिया और दोनों आज शादी करने वाले थे। युवक-युवती ने बीती रात मंडीदीप में ही एक कमरे में फिसिकल रिलेशन (Physical Relation) बनाए। इस दौरान युवती को प्रायवेट पार्ट से अत्याधिक ब्लडिंग हुई। लड़का प्रेमिका को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा। वहां लड़की को भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद में पीडि़ता को युवक कोलार के जेके अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां आज तड़के युवती को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस (Police) का कहना है कि लड़की पक्ष के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


कोलार पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय पीडि़ता मंडीदीप की निवासी थी। यम बहादुर नाम का युवक कोलार स्थित होटल वेस्टर्न में नौकरी करता है। वह मूलता: नेपाल का निवासी है और मृतका का रिश्तेदार भी होता है। यम ने पुलिस को बताया कि युवती उसकी प्रेमिका थी। जिससे मिलने वह कल मंडीदीप गया था। रात में युवती को उसने अपने साथ कमरे में रखा, दोनों के बीच आज भोपाल आकर शादी करने की बात तय हुई थी। इसके बाद दोनों ने कमरे में रिलेशन बनाए, इस दौरान युवती को अत्याधिक ब्लडिंग होने लगी। लड़की की तकलीफ देखकर यम उसे तत्काल मंडीदीप के एक निजि अस्पताल में लेकर पहुंचा। वहां युवती को भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। तब यम प्रेमिका को कोलार लाया, यहां तड़के करीब चार बजे जेके अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चंद मिनट चले उपचार के बाद लड़की की मौत हो गई। तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर यम को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई थी, उनकी अगवाही में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जा सकेगी।

Share:

  • ENG vs IND: भारतीय टीम को झटका, आखिरी टेस्ट में साथ नहीं रहेंगे कोच रवि शास्त्री, जानें पूरा मामला

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। लंदन के दी ओवल मैदान में जारी मुकाबले का आज आखिरी दिन है और इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों तो भारत को 10 विकेट की दरकार है। भारत को इस टेस्ट के बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved