
इंदौर। छत (roof) पर बच्चियों (girls) के साथ डांस (dance) की प्रैक्टिस (practice) कर रही एक बच्ची का पैर फिसला और वह नीचे आ गिरी, जिससे उसकी मौत (death) हो गई। घटना के दौरान बच्ची की मां काम पर गई हुई थी।
बाणगंगा पुलिस (banganga police) ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली 13 साल की पूजा को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY hospital) लाया गया, जहां मौत हो गई।
परिजन ने बताया कि पूजा के पिता नहीं हैं। वह मां और बड़ी बहन के साथ रहती थी। मां काम पर चली गई थी। वह घर की छत (roof) पर कुछ सहेलियों के साथ डांस (dance) कर रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसला और वह गिर गई। हालांकि सहेलियों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया। पूजा के बारे में बताया जा रहा है कि उसे डांस (dance) करने और सीखने का शौक था। वह अकसर इस तरह की प्रैक्टिस (practice) किया करती थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved