img-fluid

युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

December 26, 2021

जबलपुर। गोसलपुर थानांतर्गत बुढ़ागर (Budhagar under Gosalpur police station) में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर रिश्तेदार ने शारीरिक संबंध  (Physical relationship) बनाए, करीब दो वर्षो तक शारीरिक शोषण (Physical relationship) का शिकार हो रही युवती ने जब शादी की बात की तो युवक ने इंकार कर धमकी देना शुरु कर दिया । युवक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर युवती ने आज थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है ।



थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी ने बताया कि बुढ़ागर में रहने वाली युवती प्रियंका (परिवर्तित नाम) उम्र 24 वर्ष के घर पर रिश्तेदार सौरभ का आना-जाना था, जिसके चलते दोनों के बीच बातचीत होती रही, बातचीत के दौरान युवक सौरभ ने प्रियंका से प्यार का इजहार कर दिया, दोनों एक दूसरे के साथ घूमते फिरते रहे, दो साल पहले घुमाने के बहाने सौरभ जबलपुर के एक होटल में ले गया, जहां पर प्रियंका के साथ अश्लील हरकतें करने लगा, प्रियंका ने विरोध किया तो शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए । करीब दो वर्ष से सौरभ द्वारा प्रियंका के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए, पिछले दिनों प्रियंका ने सौरभ से शादी की बात की तो पहले तो वह कोई न कोई बहाना करके टाल मटोल करता रहा, इसके बाद इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा । सौरभ द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित युवती ने रविवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपित युवक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है ।

Share:

  • नागालैंड से AFSPA हटाने गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक, मामले में बनेगी कमिटी, डेढ़ माह में सौंपेगी रिपोर्ट

    Sun Dec 26 , 2021
    कोहिमा। नागालैंड(Nagaland) से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट Armed Forces Special Power Act (AFSPA) हटाने को लेकर केंद्र सरकार (central government) एक कमिटी गठित करने जा रही है. नागालैंड सरकार(Nagaland Government) ने बताया है कि यह कमिटी 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इसकी सिफारिशों के आधार पर ‘अशांत’ क्षेत्रों की सूची से बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved