img-fluid

‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने पहुंची प्रेमिका, उम्र में न‍िकला 5 साल छोटा बोली अब बड़े भाई से शादी करवा दो

August 29, 2020


कानपूर। यह अनोखी प्रेम कहानी कानपुर से है जहाँ एक लड़की सबीना अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर तय करके अकेले ही उसके घर जा पहुंची। वह शाहजहांपुर की रहने वाली सबीना के पिता अतीक इंजीनियर हैं। सबीना के मुताब‍िक, उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव न‍िवासी अमित से वॉट्सऐेप पर हुई थी। सबीना शाहजहांपुर से 300 किलोमीटर का सफर करके बुधवार को अपने प्रेमी अमित से शादी करने उसके कानपुर के परौली गांव स्थित घर पहुंच गई। वहां पहुंच कर उसे पता चला कि उसका ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ नाबाल‍िग न‍िकला। मामले में नया मोड़ तब आया, जब लड़की ने अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ को छोडकर उसके बड़े भाई से ही शादी करने की ज‍िद पकड़ ली है। बता दे की लड़की कानों की जानकर है और कानून की पढाई (एलएलबी) कर रही अल्पसंख्यक समुदाय की ये है। सबीना ने बताया कि उसकी सौतेली मां उस पर बहुत टॉर्चर करती है। 24 वर्षीय सबीना ने बताय उसका ‘व्हाट्सअप प्रेमी ‘ अमित के घरवालों ने उसे बताया क‍ि अमित उम्र में मुझसे 5 साल छोटा है। साथ ही उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है, इसलिए मैंने उनसे कहा है क‍ि मैं अम‍ित के बड़े भाई से भी शादी करने को तैयार हूं, लेकिन अपने घर नहीं जाऊंगी, क्योंक‍ि मुझे वहां खतरा है.

वहीं, अमित का कहना है मेरी सबीना से वॉट्सऐप पर दोस्ती जरूर हुई थी, लेकिन शादी करने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। अमित का ये भी कहना है क‍ि सबीना ने वॉट्सऐप पर अपना नाम रिया बताया था। गांव में आने पर हमने सबीना के घरवालों को फोन किया था, लेकिन उन्होंने उसे ले जाने से इनकार कर दिया। अमित का यह भी कहना है कि वो चाहता है कीवो वापस घर चले जाए।

Share:

  • एलएसी पर भारत की मानवयुक्त पोस्ट न होने का फायदा उठा रहा चीन

    Sat Aug 29 , 2020
    नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बढ़े तनाव को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 1962 के युद्ध के बाद से सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति बता चुके हैं। भारतीय सैन्य बलों के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत लगातार नाकाम हो रहीं वार्ताओं के बाद सैन्य विकल्प का इस्तेमाल करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved