img-fluid

इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी गायब हो रही हैं बच्चियां

September 15, 2025

  • कलेक्टोरेट में आवेदन बढ़े…पुलिस पर संवेदनशीलता नहीं दिखाने के आरोप, जनसुनवाई में पहुंच रहे 2 से 3 आवेदन

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र में भी नाबालिग बच्चियों को गुमराह करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ इन क्षेत्रों में भी तीन से चार आवेदन हर जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के माता-पिता कलेक्टर से ही नाबालिग बच्चों को ढूंढ लाने की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता नहीं दिखाने के भी आरोप लग रहे हैं।

शहरी क्षेत्र में हर दिन नाबालिगों को गुमराह करने, गुमशुदा होने और घर छोड़कर चले जाने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं, लेकिन अब यह मामले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगे हैं। जनसुनवाई में पहुंचे जामनियाखुर्द धूल घाटी के रहवासी परिवार ने क्षेत्र के युवक द्वारा नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाया है। दसवीं कक्षा की छात्रा के गुमशुदा होने पर महिला ने क्षेत्र के सरपंच द्वारा मदद नहीं किए जाने की भी शिकायत की। वहीं राऊ निवासी परिवार ने भी पुलिस द्वारा मदद नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि बच्ची के शाम 7 बजे तक घर नहीं लौटने के बाद पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


इंदौर के चिंताजनक आंकड़े
नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी 2021 से जुलाई 2025 तक इंदौर जिले से 4,574 बच्चे गुम हुए, जिनमें 3,560 लड़कियां और 1,014 लड़के थे। वर्ष 2022 में ही जिले से 977 नाबालिग लापता हुए, जिनमें 732 लड़कियां शामिल थीं। शहर के कुछ थाना क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र से 449, लसूड़िया से 250, चंदन नगर से 220, आजाद नगर से 178 और द्वारकापुरी से 168 बच्चियां गुम होने की घटनाएं दर्ज की गईं।

ऑपरेशन मुस्कान से राहत, लेकिन चुनौतियां कायम
ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाल ही में दो महीनों में 58 नाबालिग बच्चों को बरामद किया। बावजूद इसके जिले से औसतन हर दिन एक बच्चा गायब हो रहा है। कई मामलों में बच्चियां मिलने के बाद घर लौटना भी नहीं चाहतीं, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है। ग्रामीण परिजन कहते हैं कि जब थाने में सुनवाई नहीं होती तो वे मजबूर होकर कलेक्टर तक पहुंचते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन बच्चियों की सुरक्षित वापसी के लिए ठोस कदम उठाएगा।

Share:

  • नर्मदा को बेचना नहीं बचाना चाहता था: प्रहलाद पटेल

    Mon Sep 15 , 2025
    संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया परिक्रमा कृपा सार का विमोचन इंदौर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की पहली कृति ‘परिक्रमा कृपा सारÓ के विमोचन अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि कहा कि नर्मदा परिक्रमा भारतीय श्रद्धा का महान प्रतीक है। हमारा देश तर्क और शास्त्रार्थ में कभी पीछे नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved