img-fluid

सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन में युवतियां भी पीछे नहीं, फिर पकड़ाई

June 26, 2025

इंदौर। सोशल मीडिया (social media) पर रील (Reel) डालकर फैमस होने के लिए पहले युवक (young man) हथियारों (weapons) के साथ रील बनाकर पोस्ट करते थे। कोई पिस्टल (Pistol) के साथ तो कोई चाकू-तलवार के साथ। कोई जन्मदिन पर तलवार और चाकू से केक काटते।


पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी नजर रखती है। पोस्ट वायरल होते ही पुलिस उनको दबोच लेती है और उनसे हथियार जब्त कर केस दर्ज करती है। अब युवतियां भी फैमस होने के लिए हथियारों के साथ पोस्ट कर रही हैं। कल लसूडिय़ा पुलिस ने ऐसी ही चाकू के साथ रील बनाकर खुद को चाकू गर्ल बताने वाली युवती को पकड़ा। फिर पुलिस ने उससे कान पकडक़र माफी मांगते रील बनवाई। उसने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे नोटिस देकर छोड़ दिया। पुलिस तलवार और चाकू से केक काटते पांच से अधिक युवतियों को पकड़ चुकी है। इनमें एक लेडी डॉन भी थी, जो तलवार से जन्मदिन का केक काट रही थी।

दुर्लभ के फालोअर डालते थे पोस्ट
कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप के फालोअर पहले सोशल मीडिया पर कभी चाकू के साथ तो कभी पिस्टल के साथ ऐसी पोस्ट डालते थे। अब कई बदमाश भी ऐसी पोस्ट डाल रहे हैं। कल ही हीरानगर पुलिस ने एक बदमाश मोहित रघुवंशी को पकड़ा। उसने तड़तड़ी चाकू के साथ पोस्ट डाली थी। पुलिस ने उसकी अच्छी खातिरदारी भी की, जिस हाथ में उसने चाकू के साथ पोस्ट डाला था।

Share:

  • अंधेरे जंगल में भाला लिए नजर आईं रश्मिका मंदाना, शेयर किया दमदार पोस्टर

    Thu Jun 26 , 2025
    मुंबई। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) धनुष अभिनीत ‘कुबेर’ से चर्चा में हैं। अभिनेत्री इसके अलावा कई और प्रोजक्ट्स पर काम कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म का एक पोस्टर (Poster) जारी किया है, जिसमें वो एक योद्धा (Warrior) के रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved