
पणजी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (Bharatiya Janata Party President JP Nadda) के गोवा दौरे का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक, नड्डा आज उत्तरी गोवा के सत्तारी (Sattari of North Goa) और बिचोलिम में दो जनसभाओं को संबोधित(Addressing two public meetings in Bicholim) करेंगे.
बता दें, गोवा (Goa) में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in early 2022) होना है. वहीं, नड्डा आज चुनावी मुहिम में लगे कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. बता दें, गोवा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे में चुनाव प्रभारी, राज्य प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठक कर राज्य की चुनावी परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे और साथ ही पार्टी की चुनावी रणनीति और चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी खाच बातचीत करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved