img-fluid

मकर संक्रांति से पहले और सोना और चांदी हुआ सस्ता

January 08, 2026

डेस्क: सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों (Price) में लगातार दूसरे गिरावट देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि चांदी के दाम रिकॉर्ड हाई से करीब 19 हजार रुपए तक नीचे आ गई हैं. अगर बात गुरुवार की बात करें तो चांदी की कीमतों में 10 हजार रुपए तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर सोने की कीमत भी धड़ाम होती हुई दिखाई दे रही हैं.

जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स में इजाफा होने की वज​​ह से कीमती मेटल्स की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली का रुख भी कीमतों को गिरा रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.


  • देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों को देखें तो चांदी के दाम कारोबारी सत्र के दौरान 10 हजार रुपए गिरकर 2,40,605 रुपए पर आ गई, जोकि दिन का लोअर लेवल है. जबकि चांदी की ओपनिंग 2,51,041 रुपए के साथ हुई थी, जोकि बुधवार की क्लोजिंग 2,50,605 के मुकाबले में तेज थी. वैसे दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर चांदी के दाम 8,923 रुपए की गिरावट के साथ 2,41,682 रुपए पर कारोबार कर रही है.

    वैसे चांदी के दाम रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं. आंकड़ों को देखें तो 6 अक्टूबर को कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 2,59,322 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. तब से अब तक चांदी की कीमतों में 18,717 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है, जोकि एक बड़ी गिरावट माना जा कता है.

    वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में भी बड़ी​ गिरावट देखने को मिल रही थी. आंकड़ों को देखें तो सोना कारोबारी सत्र के दौरान 1500 रुपए से ज्यादा डूब गया. गुरुवार को सोना 1,36,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया जो एक दिन पहले 1,38,009 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसका मतलब है कि सोने की कीमत में 1,509 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वैसे गुरुवार को सोने के दाम 1,37,996 रुपए पर ओपन हुए थे.

    Share:

  • TikTak Bet Welcome Bonuses and Promotions: A Comprehensive Overview

    Thu Jan 8 , 2026
    Discover the exciting welcome bonuses and promotions offered by TikTak Bet, your key to great rewards!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved