
डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,310 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 946 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इसकी कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव और इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (30 दिसंबर से 3 जनवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 76,194 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 77,504 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 87,175 से बढ़कर 88,121 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.
गौरतलब है कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved