img-fluid

हफ्तेभर में सोना हुआ ₹1,300 से ज्यादा महंगा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

January 05, 2025

डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,310 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 946 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इसकी कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव और इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें.


इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (30 दिसंबर से 3 जनवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 76,194 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 77,504 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 87,175 से बढ़कर 88,121 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.

गौरतलब है कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होती है.

Share:

  • इस देश में गुमनाम मर गए 13000 लोग, जहां मिली लाश उसी नाम से दफन

    Sun Jan 5 , 2025
    लंदन: ब्रिटेन में बर्फीले तूफान से तबाही का आलम है, तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में वहां के लोग बेहद परेशान हैं. लेकिन इसी खूबसूरत देश से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जाता है कि 1970 के बाद से केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved