img-fluid

ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों के लिए अच्छी खबर, रविवार को मालदीव से अपने देश हो सकते हैं रवाना

May 15, 2021

 

नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) बीच में ही टलने के बाद मालदीव (Maldive) में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. पता चला है कि आईपीएल में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई सदस्य मालदीव से रविवार को अपने देश रवाना हो सकते हैं. भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार (Government of australia) ने भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रतिबंध शनिवार को खत्म हो सकता है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) इस पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं कि प्रतिबंध हटने के बाद सदस्यों को घर भेजा जा सकता है या नहीं. 

अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है तो 38 सदस्यीय दल को चार्टर प्लेन के जरिए 16 मई को मालदीव से मलेशिया (Malaysia) के रास्ते सिडनी (Sydney) भेजा जाएगा. स्वदेश पहुंचने पर इन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन (Quarantine) में रहना होगा. उसके बाद ही खिलाड़ी अपने अपने घर जा सकेंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अपने ही देश में घुसने पर प्रतिबंध लगने पर सरकार की काफी आलोचना भी हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और अब कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने तो सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा दिए थे, उन्होंने ट्वीटर पर अपनी बात रखी थी. 


इस बीच खबर ये भी है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी दी. चेन्नई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बताया कि माइक हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि वह किस तरह वापस जाएंगे. वह मालदीव नहीं जाएंगे क्योंकि हमने सुना है वहां जाने में प्रतिबंध लगा है लेकिन वह आने वाले सप्ताह रवाना होंगे. आईपीएल में शामिल होने के लिए भारत आए ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव गए हुए हैं. हालांकि मालदीव के स्वास्थ्य प्रोटेक्शन एजेंसी ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि दक्षिण एशिया देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 13 मई से वीजा को रोका जाएगा. यह फैसला भारत में कोरोना की दूसरी लहर और दक्षिण एशिया देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है.

Share:

  • corona Second wave: कोरोना से रहे सावधान, मामूली संक्रमण से भी युवाओं के दिल को खतरा?

    Sat May 15 , 2021
    वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है. ऐसे में इसे लेकर कई रिसर्च हो रही हैं. अब अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि कोरोना संक्रमण का असर हमारे हृदय पर पड़ता है. इतना ही नहीं यह असर संक्रमण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved