img-fluid

Good News : अब चीन लौट सकेंगे भारतीय छात्र, वीजा में मिलेगी छूट

April 30, 2022

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान चीन से वतन लौटे हजारों भारतीय छात्रों के लिए एक राहत की खबर है, क्‍योंकि चीन में मेडिकल पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों (Indian students studying medicine) को अपना कोर्स पूरा करने के लिए वापस चीन जाने का मौका मिल जाएगा। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के ऐलान के बाद चीन स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, हालांकि, राहत आंशिक तौर पर है, लेकिन जल्द ही सबको मिलने के आसार हैं।
बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बीजिंग में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चीन भारतीय छात्रों की पढ़ाई के लिए वापस यहां लौटने की चिंताओं को बहुत महत्व देता है। लिजियन ने कहा कि हमने अन्य देशों के छात्रों के चीन लौटने की प्रक्रिया और अनुभव को भारतीय पक्षों के साथ साझा किया है। इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि भारतीय छात्रों की वापसी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। केवल भारतीय पक्ष को उन छात्रों की सूची हमें प्रदान करनी है, जिन्हें वास्तव में चीन वापस आने की आवश्यकता है।



लिजियन का कहना है कि पहले की रिपोर्टों के अनुसार, 23,000 से अधिक भारतीय छात्र ऐसे हैं, जो अधिकांश चीन में स्थित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे हैं। ये छात्र दिसंबर 2019 में चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अपने घर लौट गए थे और तब से वहीं भारत में ही फंस गए हैं।
संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चीनी सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण वे दोबारा चीन नहीं लौट सके हैं। तब से, उन्होंने अपनी कक्षाओं में फिर से शामिल होने के लिए और चीन लौटने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं तक ही सीमित रहना पड़ा, क्योंकि चीन की ओर से भारतीय यात्रियों के लिए सभी उड़ानें और वीजा रद्द कर दिए थे।

Share:

  • सात में से छह नई रक्षा कंपनियां घाटे से उबरीं, 8400 करोड़ रुपये से अधिक का किया कारोबार

    Sat Apr 30 , 2022
    नई दिल्ली। देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से भारत सरकार की तरफ से बनाई गई सात नई रक्षा कंपनियों ने स्थापना की पहली छमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। केंद्र से मिली करीब 7.75 हजार करोड़ की पूंजी से व्यापार शुरू करने वाली इन कंपनियों ने अपनी पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved