नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान चीन से वतन लौटे हजारों भारतीय छात्रों के लिए एक राहत की खबर है, क्योंकि चीन में मेडिकल पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों (Indian students studying medicine) को अपना कोर्स पूरा करने के लिए वापस चीन जाने का मौका मिल जाएगा। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के ऐलान के बाद चीन स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, हालांकि, राहत आंशिक तौर पर है, लेकिन जल्द ही सबको मिलने के आसार हैं।
बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बीजिंग में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चीन भारतीय छात्रों की पढ़ाई के लिए वापस यहां लौटने की चिंताओं को बहुत महत्व देता है। लिजियन ने कहा कि हमने अन्य देशों के छात्रों के चीन लौटने की प्रक्रिया और अनुभव को भारतीय पक्षों के साथ साझा किया है। इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि भारतीय छात्रों की वापसी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। केवल भारतीय पक्ष को उन छात्रों की सूची हमें प्रदान करनी है, जिन्हें वास्तव में चीन वापस आने की आवश्यकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved