
डेस्क: दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं (Economies) में भले ही सुस्ती का आलम हो, लेकिन भारत (India) की रफ़्तार कायम रहने वाली है. जानी-मानी रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने अपनी ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2026-27’ रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है. रिपोर्ट का साफ़ कहना है कि अगले दो सालों (2027 तक) भारत G-20 देशों के समूह में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा और इसकी विकास दर 6.5% रहने का अनुमान है. यहां तक कि अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ का तूफ़ान भी भारत की रफ़्तार को रोक नहीं पाया है.
मूडीजके मुताबिक, भारत की यह मज़बूती बेबुनियाद नहीं है. देश में हो रहा मज़बूत इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश, बाज़ारों में ग्राहकों की अच्छी-खासी मांग (कंज्यूमर डिमांड) और एक्सपोर्ट में विविधीकरण (diversification) इसे ताक़त दे रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमेरिका ने कुछ भारतीय उत्पादों पर 50% तक भारी टैरिफ लगाया तब भी भारत के निर्यातकों ने समझदारी दिखाते हुए नए बाज़ार ढूंढ निकाले. भले ही अमेरिका को होने वाला निर्यात (shipments) 11.9% गिरा, लेकिन भारत का कुल एक्सपोर्ट सितंबर में 6.75% बढ़ गया. मतलब भारतीय अर्थव्यवस्था अब किसी एक देश पर पहले जितनी निर्भर नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved