img-fluid

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जीएसटी कम होने से बोतल में मिलने वाला पानी हुआ सस्‍ता

September 21, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए खुशखबरी है। ट्रेन में बिकने वाला रेल नीर (Rail Neer) का पानी सस्ता हो गया है। जीएसटी (GST) कम होने की वजह से जो पानी की बोतल पहले 15 रुपये की मिलती थी, अब वह 14 रुपये की मिलेगी। इसके अलावा, 10 रुपये में बिकने वाली रेल नीर कंपनी की पानी की बोतल 9 रुपये में कर दी गई है।

भारतीय रेलवे ने जीएसटी के स्लैब्स में हुए बदलाव के बाद रेल नीर की बोतल के दाम कम करने का फैसला लिया। रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, ”सफर में सेहत और बचत, दोनों साथ। मिनरल्स से भरपूर पानी-रेल नीर अब और भी किफायती।”


एक लीटर रेल नीर पानी की बोतल में एक रुपये की कटौती करके 14 रुपये की कर दी गई है, जबकि आधे लीटर वाले पानी की बोतल को 9 रुपये किया गया है। नया रेट 22 सितंबर से देशभर में लागू हो जाएगा।

मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में सरकार ने टैक्स स्लैब्स में बदलाव किया था। अब सिर्फ पांच और 18 प्रतिशत की दरें ही लागू होंगी। हालांकि, लग्जरी सामानों पर 40 फीसदी जीएसटी स्लैब अलग बनाया गया है। जीएसटी की वजह से टैक्स कम पड़ेगा और जनता को बड़ा फायदा मिलने का अनुमान है। तमाम तरह की गाड़ियों से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम में कटौती की जाने लगी है। नवरात्रि की शुरुआत यानी कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी।

Share:

  • कर्नाटक : जाति सर्वेक्षण में क्रिश्चियन सब-कास्ट को दर्शाने वाला कॉलम हटा, विवाद बढऩे पर सीएम सिद्धारमैया ने दी सफाई

    Sun Sep 21 , 2025
    बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि जाति सर्वेक्षण (caste survey) में क्रिश्चियन उप-जातियों (Christian sub-castes ) को दर्शाने वाला कॉलम हटा दिया गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. राजधानी बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved