img-fluid

यूपी के इटावा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त

April 30, 2022


इटावा । उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा (Etawa) जिले के भरथना स्टेशन के पास (Near Bharthana Station) शनिवार को कोयले से लदी (Laden with Coal) एक मालगाड़ी (A Goods Train) पलट गयी (Crashes), जिसमें 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये हैं (13 Coaches Damaged) ।


पुलिस अधीक्षक इटावा के पीआरओ अनुभव चौधरी ने बताया कि भरथना रेलवे स्टेशन और इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच मेढी दूधी गांव के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इसमें किसी व्यक्ति के हतातह होने की खबर नहीं है। मालगाड़ी कोयला लादकर कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही पहुंच गए। दुर्घटन कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। हादसे की जानकारी के बाद रेलवे के उच्चाधिरियों समेत तकनीकी टीम पहुंच गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास से कोयला लदी मालगाड़ी तेजी से जा रही थी। मालगाड़ी का एक वैगन का पहिया कई किलोमीटर पहले से आवाज कर रहा था। यहां से गुजरने के दौरान वैगन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की तरफ चले गए, जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसे की सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेलवे के अफसरों को जानकारी दी। कुछ ही देर बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई। कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन भी मंगाई गई है।

ज्ञात हो कि इटावा के इस रूट पर यह पहला हादसा नहीं है। बीते साल अगस्त माह भी मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। इटावा से 25 किमी दूर जसवंतनगर व बलरई के बीच खुर्जा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 17 ओपन वैगन पटरी से उतर गए थे और कुछ पलट गए थे। इस हादसे में करीब आधा किमी तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह उखड़ गया था और कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Share:

  • भारत में धमाल मचानें जल्‍द आ रहा Oppo का ये तगड़ा फोन, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

    Sat Apr 30 , 2022
    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आने वाले समय में अपना एक नया और धांसू फोन Oppo Reno8 लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के जरिए इसकी लॉन्च डेट (Launch Date) से लेकर फीचर्स तक, सबके बारे में पता चला है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved