
डेस्क: गूगल ने अपने Gemini AI प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर (New Feature) जोड़ा है, जो यूजर्स को अपने कस्टम “Gems” (AI असिस्टेंट्स) को दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है. यह फीचर Google Drive की तरह काम करता है, जिससे आप अपनी कस्टम AI असिस्टेंट को दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं. यहां हम इस फीचर के बारे में और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं. इस नए अपडेट के साथ, यूजर्स अब अपनी कस्टम “Gems” को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं.
गूगल के ब्लॉग के अनुसार, यह प्रक्रिया Google Drive की तरह ही है. Gem manager से, आप अपनी Gem के पास “Share” ऑप्शन का चयन कर सकते हैं. यह फीचर आपको यह कंट्रोल भी देता है कि कौन आपके Gem को देख सकता है, इस्तेमाल कर सकता है और कौन इसे एडिट कर सकता है. इस फीचर का फायदा यह है कि कई लोगों को एक जैसे काम करने के बजाय, एक साझा “Gem” से सभी का काम हो सकता है.
गूगल का कहना है कि इस नए फीचर से सहयोग करना बेहद आसान हो गया है. उदाहरण के लिए, यदि एक टीम को एक कस्टम AI असिस्टेंट बनाने की जरूरत है, तो अब हर मेंबर्स को अलग-अलग असिस्टेंट डिजाइन करने की बजाय एक साझा “Gem” से काम हो सकता है. इसके अलावा, परिवारों को छुट्टियों का प्लान बनाने में, या कुछ लिखवाने के लिए अब वे सभी एक ही सोर्स से मदद ले सकते हैं. इस फीचर का लाभ खासकर तब होता है, जब किसी विशेष कार्य को बार-बार करने की आवश्यकता होती है.
Gems कैसे बनाएं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved