img-fluid

Gorakhpur: ‘कुकर्मी’ कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग ने किया डबल मर्डर, 2 मासूमों की गला रेतकर हत्या

February 02, 2025

नई दिल्‍ली । गोरखपुर (Gorakhpur)के सहजनवां में पिछले दिनों हुई दो बच्‍चों की निर्मम हत्‍या(Brutal murder of two children) के मामले (मामले )में पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ने (apprehend a suspect)का दावा किया है। पुलिस जांच में सामने आई इस डबल मर्डर केस की कहानी हैरान करने वाली है। आरोप है कि कुकर्मी कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों किशोरों से हैवानियत की कोशिश के बाद बड़ी क्रूरता से गला रेतकर हत्या कर दी। 17 साल का आरोपी अप्राकृतिक दुष्कर्म में 2024 में बाल सुधार गृह भी जा चुका है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। रविवार को पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।


सहजनवा के भक्सा गांव के सिवान में 24 जनवरी को दो किशोरों का शव मिला था। हाथ-पैर बांधकर उनका गला रेता गया था। चिलुआताल इलाके के अपने ममेरे भाई के साथ 23 जनवरी की शाम साइकिल से शौच के लिए दोनों निकले थे। तब से लापता थे। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि किशोर उसे कुकर्मी कहकर चिढ़ाता था। घटना वाले दिन बगल के गांव के एक दोस्त के साथ उसने किशोर को उसके ममेरे भाई को पकड़ लिया।

हाथ-पैर बांधने के बाद किशोर का गला रेत दिया। अपना जुर्म छिपाने के लिए उसके ममेरे भाई की भी जान ले ली। चूंकि किशोर उसे अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में चिढ़ा रहा था लिहाजा आरोपितों ने उसे निर्वस्त्रत्त् कर दिया था। बताया जा रहा है कि उनके साथ हैवानियत की कोशिश हुई थी लेकिन पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।

Share:

  • TTE Viral Video: ट्रेन में खुद का वीडियो बनता देख भड़का TTE

    Sun Feb 2 , 2025
    नई दिल्‍ली। रोजाना लाखों-करोड़ों यात्री भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करते हैं। इसमें से कुछ तो बिना टिकट ही अपनी यात्रा कर लेते हैं, लेकिन कई पकड़े भी जाते हैं। ऐसे में कई बार टीटीई (TTE) बतौर घूस पैसे लेकर ऐसे यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे देता है। इन दिनों एक टीटीई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved