img-fluid

करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक

August 11, 2025

डेस्क: पाकिस्तानी (Pakistan) सेना प्रमुख व फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने अमेरिका (America) का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत (India) को परमाणु हमले की गीदड़भभकी तक दे डाली. वे यहां तक दावा कर गए कि उनके देश पर अस्तित्व का खतरा मंडराया तो आधी दुनिया को बर्बाद कर देंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने अनजाने में एक ऐसी बात स्वीकार कर ली, जिसके लिए उनकी थू-थू हो रही है और जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. मुनीर को अंदाजा भी नहीं था कि वो जिस भारत की मर्सिडीज (Mercedes) से तुलना कर रहे हैं उसके लिए हंसी के पात्र बन जाएंगे.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तेल और खनिज संपदा का बखान करने के बीच पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने अनजाने में यह स्वीकार करके खुद को और अपने देश को शर्मिंदा कर दिया कि भारत के मुकाबले उनकी स्थिति गर्त में है. मुनीर ने कथित तौर पर फ्लोरिडा में एक पाकिस्तानी कम्युनिटी ईवेंट में कहा, ‘भारत हाईवे पर फेरारी जैसी मर्सिडीज चला रहा है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?’

मुनीर ने खुद स्वीकार किया था कि उनकी इस अनोखी उपमा की वजह से पाकिस्तान के स्थित बताने के कारण सोशल मीडिया पर खूब हंसी हुई. उनकी इस बात पर जोक बने कि डंप ट्रक मर्सिडीज से भिड़ने से पहले ही खराब हो गया या पलट गया. साथ ही साथ एक्स पर एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान का फील्ड मार्शल अपनी बेज्जती करवा रहा है. इतना गधा कोई कैसे हो सकता है.

मुनीर ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी के इस कथन का भी जिक्र किया कि पाकिस्तानी प्रवासी खुलकर अमेरिका में प्रवास करना “प्रतिभा पलायन नहीं, बल्कि प्रतिभा प्राप्ति” है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और चीन के साथ मजबूत होती साझेदारियों और 64 फीसदी आबादी के सक्रिय युवाओं के साथ, पाकिस्तान का भविष्य उज्ज्वल है.

Share:

  • MP: भोपाल के डॉक्टर से बिग बॉस में Entry दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

    Mon Aug 11 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक डॉक्टर के साथ बिग बॉस में एंट्री (Entry in Bigg Boss) दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी (Fraud 10 lakh rupees) हुई है। डॉक्टर की पहचान भोपाल (Bhopal) के डरमाटॉलोजिस्ट अभिनीत गुप्ता (Dermatologist Abhineet Gupta) के तौर पर हुई है। उन्होंने मामले को लेकर मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved