img-fluid

दुनिया भर से प्यार मिले… करना था ऐसा काम, शो प्रमोशन के लिए इंदौर आए कुशाल टंडन ने कहा

July 28, 2023

इंदौर। बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसमें परिवार का पूरा साथ मिला। 19 साल की उम्र में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर मॉडलिंग शुरू की और फिर एक्टिंग के लिए अमेरिका से ट्रेनिंग की। मुझे लगता है कि एक्टिंग में जाने के लिए मॉडलिंग एक अच्छा शुरुआती कदम है। 2012 में पहला शो मिला और अब मैं प्रोडक्शन की तरफ भी जा रहा हूं।

टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने इंदौर में यह बात कही। वे अपने नए शो के प्रमोशन के लिए को एक्टर शिवांगी जोशी के साथ आए थे। उनका यह नया शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में कुशाल टंडन (रेयांश) और शिवांगी जोशी (आराधना) के किरदार में नजर आ रहे हैं।


कुशाल ने आगे बताया कि वे कुछ ऐसा करना चाहते थे कि दुनिया भर से प्यार मिले। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। कुशाल को लगता है कि एक्टिंग हमारे जींस में होती है। वह ऐसा कुछ भी करना चाहते हैं, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए।

ले जाऊंगी नमकीन : शिवांगी

आराधना साहनी का किरदार निभा रही शिवांगी जोशी ने कहा कि मुझे अपने किरदार आराधना के बारे में पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है। आत्मविश्वास से भरा ये किरदार महिलाओं को जोड़ेगा। जोशी ने बताया कि यहां से मुंबई जाते हुए नमकीन लेकर जाऊंगी।

Share:

  • ईडी डायरेक्टर को एक और एक्सटेंशन दिए जाने पर हैरानी जताई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Congress Rajya Sabha MP) प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर को (To ED Director) एक और एक्सटेंशन दिए जाने पर (Over Another Extension) हैरानी जताई (Expressed Surprise) । तिवारी सहित अन्य सांसदों ने आशंका भी जताई कि आने वाले कुछ दिनों में विपक्षी नेताओं पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved