img-fluid

शासकीय डॉक्टर कर रहे निजी प्रैक्टिस, कार्यवाही हो

December 16, 2025

  • एनएसयूआई ने कलेक्टर, सीएमएचओ और डीन को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव के नेतृत्व में जबलपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय चिकित्सक द्वारा सेवा नियमों के विपरीत कथित रूप से निजी प्रैक्टिस किए जाने के मामले में जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज डीन को संयुक्त रूप से एक विस्तृत शिकायत लिख कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने बताया कि संगठन को मिले प्राथमिक साक्ष्यों से यह गंभीर संकेत मिलता है कि संबंधित शासकीय चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज में पूर्णकालिक सेवा पर पदस्थ होने के बावजूद शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों एवं क्लीनिकों में नियमित रूप से मरीजों को देखते हुए निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह आचरण न केवल मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों की भावना के विपरीत है, बल्कि आम जनता के साथ विश्वासघात भी है, क्योंकि सरकारी चिकित्सकों को जनसेवा के लिए नियुक्त किया जाता है, न कि निजी लाभ के लिए।

एनएसयूआई ने जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की-
संबंधित मामले में त्वरित प्रारंभिक जांच कर तथ्यों की पुष्टि की जाए और यदि सेवा नियमों का उल्लंघन स्थापित होता है, तो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों एवं अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही, जिले के सभी शासकीय चिकित्सकों की उपस्थिति, कार्यशैली एवं संभावित निजी प्रैक्टिस की सतत मॉनिटरिंग के लिए सुव्यवस्थित तंत्र विकसित करने की भी मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। यादव ने आगे कहा कि जिला प्रशासन से जल्द से जल्द जनहित, मरीजों के अधिकारों और शासकीय स्वास्थ्य तंत्र की साख को ध्यान में रखते हुए इस गंभीर मसले पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। अत: एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।

Share:

  • उपार्जन केन्द्रों का भैतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जल्द पेश करें: कलेक्टर

    Tue Dec 16 , 2025
    जबलपुर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। फील्ड स्तर के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से इस बैठक में जुड़े थे। कलेक्टर ने टीएल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved