बड़ी खबर

सरकार ने मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से अधिक होने के दावे का किया खंडन


नई दिल्ली। कोरोना (corona) से मौतों और सक्रिय मरीजों की असल संख्या को छुपाने के आरोप सरकार पर लगते रहे हैं। वहीं इसी बीच भारत सरकार ने एक पत्रिका की खबर का खंडन किया है। इस पत्रिका में दावा कर कहा गया था कि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से ‘5 से 7 गुना’ तक अधिक है।

सरकार ने कहा कि यह निष्कर्ष महामारी विज्ञान संबंधी सबूतों के बिना महज आंकड़ों के आंकलन पर आधारित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बिना नाम लिए लेख प्रकाशित करने के लिए प्रकाशक की निंदा की जिसमें दावा किया गया है कि ‘भारत में कोविड-19(covid-19) से होने वाली मौतें आधिकारिक आंकड़ों से 5 से 7 गुना अधिक है।’

मंत्रालय ने पत्रिका में प्रकाशित लेख को कयास लगाने वाला, बिना किसी आधार वाला और भ्रामक करार दिया है। बयान में कहा गया, ‘यह अनुचित विश्लेषण महामारी विज्ञान के सबूतों के बिना केवल आंकड़ों के आकलन पर आधारित है।’ मंत्रालय ने कहा कि पत्रिका में जिस अध्ययन का इस्तेमाल मौतों का अनुमान लगाने के लिए किया गया है वह किसी भी देश या क्षेत्र के मृत्युदर का पता लगाने के लिए विधिमान्य तरीका नहीं है।


इसके साथ ही मंत्रालय ने कई कारण गिनाए जिसकी वजह से जिस अध्ययन का इस्तेमाल प्रकाशक ने किया है, उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘दो और अध्ययन पर भरोसा किया गया है जिन्हें चुनाव विश्लेषण समूह ‘प्राशनम’ और ‘सी वोटर’ ने किया है जो चुनाव नतीजों का पूवार्नुमान और विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं। वे कभी भी जन स्वास्थ्य अनुसंधान से जुड़े नहीं हैं। यहां तक कि उनके अपने चुनाव विश्लेषण के क्षेत्र में नतीजों का पूवार्नुमान लगाने के लिए जिस पद्धति का इस्तेमाल होता है वे कई बार गलत साबित होते हैं।’

पत्रिका ने अध्ययन का तरीका नहीं बताया
मंत्रालय ने कहा कि वैज्ञानिक डाटाबेस (data base) जैसे पबमेड, रिसर्च गेट आदि में इंटरनेट(internet) पर इस अनुसंधान पत्र की तलाश की गई लेकिन यह नहीं मिला, अध्ययन करने के तरीके की जानकारी भी पत्रिका की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘एक और सबूत दिया गया कि यह अध्ययन तेलंगाना में बीमा दावों के आधार पर किया गया, लेकिन एक बार फिर समीक्षा किया गया वैज्ञानिक आंकड़ा ऐसे अध्ययन को लेकर नहीं है।’

फिलहाल कोरोना (corona)से मौतों और सक्रिय मरीजों की असल संख्या को छुपाने के आरोप के बीच सरकार ने अपनी सफाई पेश कर दी है|

Share:

Next Post

एक्ट्रेस Priyamani को 'काली' कहकर चिढ़ाते थे लोग, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Sun Jun 13 , 2021
नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस प्रियमणी (Priyamani) इन दिनों वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) में ‘श्रीकांत तिवारी’ यानी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी बनकर लोगों के दिलों पर छाईं हैं. लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियमणी को […]