img-fluid

बिहार में महागठबंधन की सरकार सभी समाज और धर्मों की सरकार होगी – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

October 29, 2025


मुजफ्फरपुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार (Grand Alliance Government in Bihar) सभी समाज और धर्मों की सरकार होगी (Will be the Government of All Communities and Religions) ।


लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे का प्रयोग हो रहा है। अब रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है, जिन्हें सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा में आए लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी समाज और धर्मों की सरकार होगी। हमारी प्राथमिकता बिहार को आगे ले जाने की है। राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री से जातीय जनगणना कराने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा।

उन्होंने बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग सभी स्थानों में मिल जाएंगे। उन्होंने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाईं, गुजरात में काम किया और मुंबई में मदद दी। हिंदुस्तान की सड़कों की बात छोड़ दीजिए, दुबई भी बिहार के लोगों की मेहनत से बना है। उन्होंने सवालकिया कि बिहार के लोग जब अन्य प्रदेशों में जाकर उसे बना सकते हैं, तो वही काम वे बिहार में क्यों नहीं कर सकते। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार के युवा कहते हैं कि यहां रोजगार नहीं मिलता है। पिछले 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। वे खुद को अति-पिछड़ा बताते हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उन्होंने क्या सुधार किया? क्या आप ऐसा बिहार चाहते हैं जहां आपको अपने ही राज्य में कुछ न मिले?

उन्होंने कहा कि आप सभी मोबाइल के पीछे देखिए, सभी में मेड इन चाइना लिखा हुआ है। हम इसे बदलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करके बिहार के छोटे कारोबारियों को बर्बाद कर दिया। आज चारों तरफ जो भी चीज देखें, सब पर मेड इन चाइना लिखा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अब ऐसा न हो। अब हर चीज, मोबाइल, पैंट-शर्ट, सब पर “मेड इन बिहार” लिखा जाए। बिहार के युवाओं को रोजगार मिले और यहां की फैक्ट्रियों में ही सब चीजें बनें। हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार बदला जा सकता है। बिहार को हम बदलेंगे। उन्होंने दिल्ली में छठ के दौरान यमुना नदी के पास तालाब बनाने की भी चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें छठ से कोई मतलब नहीं है, इन्हें सिर्फ वोट से मतलब है।

Share:

  • MP: कट्टे की नोक BJP नेता का अपहरण, जंगल में युवती के साथ बनाया अश्लील वीडियो, 1 करोड़ की मांगी फिरौती

    Wed Oct 29 , 2025
    रीवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजेपी नेता (BJP leader) का कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया कर गया. बीजेपी नेता का कहना है कि उनका अपहरण किया गया था और एक करोड़ की फिरौती मांगी गई. रीवा के शाहपुर गांव में बीजेपी नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved