img-fluid

चांदी में निवेश का शानदार अवसर, जीरोधा फंड हाउस ने सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड किया लॉन्च

  • March 11, 2025

    नई दिल्‍ली । चांदी की कीमतों (Silver Prices) में हाल के महीनों में शानदार तेजी देखने को मिली है. चांदी जल्द ही 1 लाख रुपये प्रति किलो को छूने के कागर पर है. ऐसे में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange-Traded Fund) के जरिए चांदी में निवेश का शानदार अवसर निवेशकों के पास है. जीरोधा फंड हाउस Zerodha Fund House ने सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Silver Exchange-Traded Fund) लॉन्च किया जिसमें निवेशक 10 मार्च से लेकर 18 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं.

    जीरोधा फंड हाउस ने चांदी में निवेश का अवसर प्रदान करने के लिए सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) लॉन्च किया है. निवेशक कम से कम सिल्वर ईटीएफ में 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जीरोधा सिल्वर ईटीएफ में 10 से 18 मार्च 2025 के बीच निवेश किया जा सकेगा. कंपनी ने बताया कि जीरोधा सिल्वर ईटीएफ का मकसद घरेलू मार्केट में चांदी के दामों की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर निवेशकों को रिटर्न दिलाना है.


    जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो और मॉडर्न इंडस्ट्रीज दोनों ही में चांदी की बड़ी भूमिका है. एक इंडस्ट्रियल मेटल और एक कीमती धातु दोनों के रूप में अपनी दोहरी पहचान के साथ सिल्वर ईटीएफ निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और इस मेटल की अनूठी विशेषताओं का लाभ उठाने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है.

    जीरोधा सिल्वर ईटीएफ अपने फंड का 90-100 फीसदी रकम सिल्वर और इससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा. बाकी बचे रकम को डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा. कई ब्रोकरेज हाउस चांदी की कीमतों में उछाल को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Ltd) ने कमोडिटीज आउटलुक 2025 (Commodities Outlook 2025) में चांदी को लेकर अपने नोट में कहा था कि वो मध्यम से लंबी अवधि के लिए चांदी पर बेहद पॉजिटिव है. नोट के मुताबिक घरेलू मार्केट में चांदी का भाव 1,11,111 रुपये से लेकर 1,25,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने 12-15 महीने की अवधि को ध्यान में रखते हुए चांदी खरीदने की सलाह दी है.

    डिस्क्लेमर : (यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना के लिए दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)

    Share:

    टैरिफ की धमकी से जागा कनाडा, ट्रंप के बयानों ने खड़ा किया नया तूफान, ऐसे चमक रही विरोधियों की किस्मत

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)के दोबारा सत्ता (regain power)में आने के बाद उनकी नीतियों और बयानों (Policies and statements)ने वैश्विक मंच(Global Platform) पर एक नया तूफान खड़ा कर दिया है। ट्रंप ने जहां एक ओर कनाडा को 51वें अमेरिकी राज्य में बदलने की धमकी दी, वहीं मैक्सिको के खिलाफ व्यापार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved