
नई दिल्ली । पूर्व भारतीय हरफनमौला और कोच रवि शास्त्री(Coach Ravi Shastri) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट(Indian cricket) के इतिहास के 5 ग्रेटेस्ट क्रिकेटरों(5 greatest cricketers) का चयन किया है। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर से पहले विराट कोहली का नाम लिया है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़े। वह इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, हालांकि वह वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अभी भी नहीं तोड़ पाए हैं।
रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और कपिल देव को रखा। जसप्रीत बुमराह की भी जगह इस लिस्ट में बनती थी, मगर शास्त्री ने बताया उन्होंने बुमराह को क्यों नहीं चुना।
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए, शास्त्री ने विराट कोहली को शीर्ष पर रखा और एक दशक से भी ज़्यादा समय से उनके शानदार प्रदर्शन और मैच जिताने की क्षमता की सराहना की। कोहली के अलावा, शास्त्री ने तीन विश्व कप विजेता खिलाड़ियों – धोनी, तेंदुलकर और कपिल – को भी शामिल किया।
रवि शास्त्री ने कहा, “मैं कोहली, तेंदुलकर, कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को चुनूंगा। और मैंने बुमराह को इस सूची में इसलिए नहीं रखा क्योंकि बुमराह के पास अभी तीन-चार साल का क्रिकेट बाकी है। आप जानते ही हैं, ये खिलाड़ी कमोबेश अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। ये एक दशक से ज्यादा खेल चुके हैं, कुछ तो डेढ़ दशक से भी ज़्यादा, इसलिए मैं… और चुनना मुश्किल है। अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो कई और अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन ये मेरे लिए सबसे अलग हैं।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली इन 5 में से एक्टिव क्रिकेटर हैं। दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं। रोहित और विराट की नजरें 2027 वर्ल्ड कप पर है, मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अगले दो साल अपनी फॉर्म और फिटनेस को कैसे बनाए रखते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved