जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

हाइपरटेंशन मरीज के लिए बेहद लाभकारी है ये फल, डाइट में करें शामिल, रहेंगे सेहतमंद

नई दिल्ली (New Delhi)। एक अच्छी डाइट से आप कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. हाइपरटेंशन भी उन्हीं समस्याओं में से एक है. ब्लड प्रेशर (blood pressure) के तेजी से बढ़ने के कारण लोगों को हाइपरटेंशन की समस्या का सामना करना पड़ता है और इसमें आपकी डाइट एक अहम भूमिका निभाती है. नॉर्मल ब्लड प्रेशर (normal blood pressure) का लेवल 120/80 mmHg या उससे हल्का सा कम होता है. लेकिन अगर आपका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा है तो उसके लिए जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करें.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाइपरटेंशन (hypertension) को कम करने के लिए जरूरी है कि आप लो फैट, लो कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट का सेवन करें. इसके अलावा एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाइपरटेंशन (hypertension) को कम करने के लिए ऐसे फलों और सब्जियों (vegetables) का सेवन करें जिनमें फाइबर और पोटैशियम की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. हाइपरटेंशन की डाइट के लिए केले को सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.


कैसे हाई ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद होता है केला?
फाइबर और विटामिन से भरपूर-
केले में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें फाइबर, विटामिन बी, विटामिन सी पाया जाता है. साथ ही इसमें सॉल्युबल फाइबर भी होता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है.

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर-
केले में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमें कई बीमारियों और इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है. एंटीऑक्सीडेंट्स प्राकृतिक रूप से हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट में करने में मदद करता है.

पोटैशियम का सबसे अच्छा सोर्स-
केले में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिस वजह से इसे हाइपरटेंशन के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसे खाने से हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है. पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक मीडियम साइज केले में 450 ग्राम पोटैशियम पाया जाता है.

सोडियम होता है कम-
केले में सोडियम की मात्रा काफी कम पाई जाती है जिस कारण यह ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आपको बता दें कि आप जितना ज्यादा पोटैशियम से भरपूर चीजें खाते हैं उतना ज्यादा सोडियम आपके शरीर के बाहर निकलता है.

हाइपरटेंशन में किस तरह करें केले का सेवन-
हाइपरटेंशन के मरीज केले का सेवन कई तरह से कर सकते हैं. आप केले को डायरेक्ट भी खा सकते हैं या फिर चाहे तो स्मूदी या मिल्क शेक के तौर पर केले का सेवन कर सकते हैं. केले को आप अपने ब्रेकफास्ट सीरियल्स में भी मिक्स करके खा सकते हैं.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा यू.टी. खादर ने

Tue May 23 , 2023
बंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक (Former Karnataka Minister and Five-Time MLA) यू.टी. खादर (U.T. Khadar) ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए (For the Post of Assembly Speaker) पर्चा भरा (Filed Nomination) । मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद खान के साथ पहुंचे खादर […]