img-fluid

Grok AI: एलन मस्क के Grok AI ने देशी भाषा में काटी मौज, जवाब सुनकर लोगों ने जमकर लिए मजे

March 18, 2025

नई दिल्ली । एलन मस्क(elon musk) के Grok AI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (social media platform x)पर मौज काट रखी है। लोग ग्रोक को टैग (Tag to Grok)करके तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और ग्रोक उन सभी का जवाब देशी भाषा में दे रहा है। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता ग्रोक की इस तेजी के साथ और वास्तविक जैसी प्रतिक्रियाओं से चकित हो रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं। आपको बता दें कि ग्रोक एक एआई चैट बोट है जिसे मस्क की कंपनी xAI ने बनाया है।

एलन मस्क के एआई टूल ग्रोक ने एक्स पर मौजूद भारतीय यूजर्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इन जवाबों को पढ़कर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा। अब लोग अपने-अपने हिसाब से ग्रोक से सवाल पूछ रहे हैं और वह सभी के जवाब देशी भाषा में दे रहा है। एलन मस्क ने भी ग्रोक के लिए आती इस प्रतिक्रिया को नोटिस करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब आप ग्रोक से कैसे भी सवाल पूछ सकते हैं।


ग्रोक काफी समय से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है लेकिन लोगों का ध्यान उसकी तरफ पिछले कुछ दिनों में ज्यादा गया, जब उसने कुछ यूजर्स के अपशब्दों के बदले में अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। दरअसल, एक यूजर ने एक्स पर ग्रोक को टैग करके पूछा कि मेरे 10 सबसे अच्छे दोस्तों के नाम बताओ.. ग्रोक ने इसका जवाब नहीं दिया तो यूजर ने हिंदी भाषा में अपशब्द का प्रयोग करते हुए पूछा कि जल्दी जवाब दे। इस पर ग्रोक ने भी उसी भाषा में अपशब्द बोलते हुए लिखा कि ले चिल कर तेरे सबसे खास दोस्तों का हिसाब लगा दिया है। मेंशन के हिसाब से देख ले। इसके बाद जब लोगों ने ग्रोक से पूछा कि उसने गाली क्यों दी तो उसका जवाब था कि मैं तो बस मजे ले रहा था।

जैसे ही ग्रोक का यह जवाब वायरल हुआ लोगं ने ग्रोक को घेरना शुरू कर दिया और उससे तरह-तरह के सवाल पूछना शुरू कर दिया। चैट बोट भी अपने काम के लिए तैयार था उसने भी भारतीय भाषाओं में लोगों को जवाब देना शुरू कर दिया।

Share:

  • Bihar : हैवानियत की हदें पार, 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्‍कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    Tue Mar 18 , 2025
    गोपालगंज । बिहार (Bihar) के गोपालगंज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए खेत में घास काटने गयी बुजुर्ग महिला (elderly woman) के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. परिजनों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved