img-fluid

गुजरात: वड़ोदरा में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सुरक्षित स्‍थानों पर भेजे गए 700 लोग

June 03, 2022

नई दिल्‍ली । गुजरात के वड़ोदरा (Vadodara) में नंदेसरी जीआईडीसी (Nandesari GIDC) में दीपक नाइट्राइट कंपनी में विस्फोट (Blast) के बाद आग (Fire) लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गांड़ियां मौके पर पहुंची.

अधिकारियों का कहना है कि वड़ोदरा शहर के बाहर स्थित नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट रसायन उत्पादन संयंत्र के एक हिस्से में बृहस्पतिवार शाम भयावह आग लग गयी. उन्होंने बताया कि सात कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कारखाने के आसपास रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.


700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
वड़ोदरा के जिलाधिकारी आरबी बराड़ ने कहा कि इस भीषण आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से निकले धुएं की चपेट में आय सात लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एहतियातन कारखाने के पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

आग लगने का कारण पता नहीं चला
वड़ोदरा (Vadodara) दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम को जब कारखाने में आग फैलनी (Gujarat Fire) शुरू हुई तो शक्तिशाली विस्फोट भी हुआ. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

Share:

  • युद्ध में यूक्रेन की मदद कर रहा अमेरिकी सैन्य कमांडर, रूस की सेना कर रही पकड़ने का प्रयास

    Fri Jun 3 , 2022
    नई दिल्‍ली । यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) को सौ दिन पूरे हो चुके हैं। रूस के बड़े हमलों (attacks) के बाद भी यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि युद्ध अभी और लंबा खिंच सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि यूक्रेन में मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved