img-fluid

किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थन में आए गुजरात के आदिवासी नेता सर्वेश्वर छोटू वसावा

January 29, 2021

भरुच/अहमदाबाद । गुजरात में आदिवासी नेता और बीटीपी के सर्वेश्वर छोटू वसावा किसान नेता राकेश टिकैत के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके राकेश टिकैत का समर्थन किया है और सड़कों पर उतरने का संकेत दिया है। सरकार को चेतावनी देते हुए वसावा ने कहा कि अगर राकेश टिकैत मामूली घटना में घायल हो गए तो आदिवासी समुदाय सड़कों पर उतर जाएगा।


कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध दिन-प्रतिदिन अधिक आक्रामक होता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत भी चर्चा कर रहे हैं कि गुरुवार को उनकी आंखों में आंसू आने के बाद मीडिया के सामने आंदोलन तेज हो गया। भरूच में एक आदिवासी क्षेत्र झगड़िया के विधायक छोटू वसावा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि वो किसानों के आंदोलन के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं। छोटू वसावा के निजी सोशल अकाउंट से एक पोस्ट में कहा गया है कि आदिवासी समुदाय विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेगा। आदिवासी बाहुबली नेता ने खुले तौर पर चेतावनी दी है। उन्होंने आगे कहा कि यह आंदोलन गुजरात में किसी भी समय शुरू हो सकता है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Share:

  • हजारों पुलिसकर्मियों का बदलेगा पदनाम, मिलेगा प्रभारी का पद

    Fri Jan 29 , 2021
    गृहमंत्री ने कहा- मार्च तक संशोधन को मूर्त रूप देने का प्रयास पदोन्नति नहीं होने से परेशान पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी राहत भोपाल। पदोन्नति में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने से परेशान पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस अधिनियम 1972 में संशोधन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved