
वाराणसी (Varanasi)। वाराणसी (Varanasi) में सिविल जज सीनियर डिवीजन (Civil Judge Senior Division) (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी (Gyanvapi) से जुड़े ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर (Jyotirlinga Adi Vishweshwar) की तरफ से दाखिल वाद पर सुनवाई होगी।
इस वाद में ज्ञानवापी का मालिकाना हक (Ownership of Gyanvapi) हिंदुओं के पक्ष में घोषित करने और उस स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण (grand temple construction) में केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग की मांग की गई है।
साथ ही 1993 में की गई बैरिकेडिंग को हटाने का अनुरोध किया गया है। यह वाद बड़ी पियरी निवासी अधिवक्ता अनुष्का तिवारी और इंदु तिवारी की तरफ से अधिवक्ता शिवपूजन सिंह गौतम, शरद श्रीवास्तव व हिमांशु तिवारी ने दाखिल किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved