पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ की घटनाएं जारी हैं। इस्लामाबाद में पहला हिंदू मंदिर बनने के विरोध होने के बाद अब कराची का हनुमान मंदिर जमींदोज कर दिया गया। मंदिर परिसर में कई घर थे लेकिन उन्हें पहले खाली करा दिया गया। जानकारी के अनुसार कराची के ल्यारी में इस हनुमान मंदिर को रातोंरात गिरा दिया गया। कोरोना महामारी के नाम पर पहले तो मंदिर को बंद कर दिया गया था और फिर यह कार्रवाई कर दी गई। तोड़फोड़ से पहले मंदिर परिसर के घरों को खाली कराया गया। प्रशासन कहता रहा कि जल्द ही मंदिर खोल दिया जाएगा लेकिन उसे तोड़ दिया गया।
उधर, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में फिर एक और हिंदू परिवार को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है। परिवार की लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर उसकी उम्रदराज व्यक्ति से निकाह करवा दिया। इतने पर भी कट्टरपंथी नहीं माने उन्होंने इसके बाद हिंदू परिवार के खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया। पहले भी सिंध प्रांत में निकाह कराने के लिए हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के कई मामले सामने आते रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिंध के समारो निवासी हिंदू युवती को पहले तो इस्लाम कबूल कराया गया और फिर अब्दुल्लाह नाम के शख्स से शादी करा दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved