img-fluid

हरभजन सिंह को आज भी परेशान करती है श्रीसंत की बेटी की ये बात; थप्पड़ कांड पर बोले- मैं रोने लगा…

July 21, 2025

नई दिल्‍ली । आईपीएल(IPL) के इतिहास में हुई सबसे बड़ी लड़ाईयों(The big battles) में से एक हरभजन सिंह-श्रीसंत(Harbhajan Singh-Sreesanth) का थप्पड़ कांड(Slap scandal) है। इसे आज तक कोई फैन क्या खुद भज्जी भी नहीं भुला पाए हैं। हरभजन सिंह कई बार बड़े मंच पर अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं, मगर श्रीसंत की बेटी की कही हुई एक बात उन्हें आज भी परेशान करती है। ‘मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने मेरे पापा को मारा था।’ ये वो लाइन है जो श्रीसंत की बेटी ने हरभजन सिंह से कही थी। भज्जी का मानना है कि वो श्रीसंत की बेटी की नजरों में एक बुरे इंसान है और वह अपनी इमेज सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब श्रीसंत की बेटी ने उन्हें ऐसा कहा तो वह रोने लगे थे।


आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर ‘कुट्टी स्टोरीज’ शो में बात करते हुए हरभजन से पूछा गया कि क्या वह अपने जीवन से कोई घटना हटाना चाहेंगे।

हरभजन सिंह ने जवाब में कहा, “एक चीज जो मैं अपने जीवन में बदलना चाहता हूं, वह है श्रीसंत के साथ हुई घटना। मैं उस घटना को अपने करियर से हटाना चाहता हूं। यही वह घटना है जिसे मैं अपनी सूची से बदलना चाहता हूं। जो हुआ वह गलत था और मुझे वह नहीं करना चाहिए था जो मैंने किया। मैंने 200 बार माफी मांगी। मुझे सबसे बुरा यह लगा कि उस घटना के सालों बाद भी, मैं हर अवसर या मंच पर माफी मांगता रहा हूं।”

अपनी गलती माने हुए उन्होंने आगे कहा, “यह एक गलती थी। हम सभी गलतियां करते हैं और हम उम्मीद करते हैं और कोशिश करते हैं कि ऐसी गलतियां कभी न दोहराएं। वह मेरा टीममेट था और हम साथ खेल रहे थे। हां, उस खेल में हम प्रतिद्वंद्वी थे। लेकिन यह उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए था जहां हम इस तरह से व्यवहार करते। तो हां, यह मेरी गलती थी और उसकी एकमात्र गलती यह थी कि उसने मुझे उकसाया, लेकिन वास्तव में यह ठीक है।”

भज्जी ने श्रीसंत की बेटी के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, “इतने सालों बाद भी मुझे जो बात सबसे ज्यादा चुभती है, वो ये कि जब मैं उनकी बेटी से मिला और उससे बड़े प्यार से बात कर रहा था, तो उसने कहा, ‘मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती। तुमने मेरे पापा को मारा है।’ मेरा दिल टूट गया और मैं रोने लगा। मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने उस पर क्या असर छोड़ा है? वो मुझे शायद गलत नजर से देख रही होगी, है ना? वो मुझे उसी इंसान के तौर पर देखती है जिसने उसके पापा को मारा था। मुझे बहुत बुरा लगा।”

वह आगे बोले, “मैं अब भी उनकी बेटी से माफी मांगता हूं कि मैं कुछ नहीं कर सकता। मैं उससे कहता रहता हूं, ‘लेकिन अगर मैं कुछ ऐसा कर सकता हूं जिससे तुम्हें अच्छा लगे और तुम्हें लगे कि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं, तो प्लीज मुझे बताओ।’ काश जब वो बड़ी हो जाए, तो वो मुझे उसी नजर से न देखे। और सोचे कि उसके चाचा हमेशा उसके साथ रहेंगे और उसे हर संभव मदद देंगे। इसलिए मैं उस अध्याय को मिटाना चाहता हूं।”

Share:

  • अमेरिका-नाटो से तनाव के बीच दिल्ली आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जानिए क्‍या है एजेंडा?

    Mon Jul 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) के चलते बढ़ते वैश्विक तनाव और अमेरिका-नाटो (US-NATO) के तीखे ऐतराज के बावजूद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) इस साल के अंत में भारत दौरे पर आने वाले हैं। उनका यह दौरा भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के सिलसिले में होगा, जो 2021 के बाद पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved