img-fluid

कभी ऐसी दिखती थीं हरनाज़ संधू, जिसे आज मिला मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

December 13, 2021

नई दिल्ली। भारत के सिर पर आज 21 साल बाद एक बार फिर गर्व का ताज सजा है। चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर(By winning the title of Miss Universe 2021) लिया है। हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) से पहले साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था और आज 21 साल बाद हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।



70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल (Israel) में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। जिन्हें हराते हुए हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने पहले टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की, उसके बाद अपने कॉन्फीडेंस और खूबसूरती के दम पर सबको पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया। मिस यूनिवर्स का खिताब पहनते हुए हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) की फोटोज़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं।
वहीं मिस यूनिवर्स बनते ही हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स भी घंटों के हिसाब से बढ़ रहे हैं। वैसे अगर आप हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम देखेंगे तो अपको उनकी असल जिंदगी नज़र आ जाएगी। हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने तक उनके इंस्टाग्राम पर 379 पोस्ट हैं, हालांकि उन्हें अब तक सिर्फ 416k लोग फॉलो करते हैं, लेकिन ये संख्या अब बहुत स्पीड से बढ़ रही है।
हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) का इंस्टा अकाउंट देखने से अंदाज़ा लग रहा है कि वो काफी सादगी से जिंदगी जीती हैं। अगर आप उनकी 2018 या उससे कुछ साल पुरानी फोटोज़ देखंगे तो पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये इस साल की मिस यूनिवर्स हैं। आप ख़ुद ही देख लें।

 

Share:

  • हथियार के दम पर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा पिता, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

    Mon Dec 13 , 2021
    धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मां के साथ थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। इस दौरान उसने रिश्तों को शर्मसार करने वाली आपबीती सुनाई कि कैसे उसके पिता ने हथियार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved