img-fluid

हरियाणा : सरकारी खजाना भरने का नायाब तरीका, CM समेत अधिकारियों के वीआईपी नंबर की होगी नीलामी

April 06, 2022

नई दिल्ली । हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने सरकारी खजाने को भरने का एक नायाब तरीका निकाला है. अब राज्य में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के काफिले में मौजूद वीआईपी नंबर वाली गाड़ियों (vehicles) से लेकर सरकारी अधिकारियों को एलॉट VIP Number Plates की सरकार नीलामी करेगी. इसमें 0001 सीरीज की नंबर प्लेट काफी पॉपुलर मानी जाती है.

179 नंबरों की होगी नीलामी
मनोहर लाल खट्टर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा में 0001 वाले सभी नंबरों की नीलामी होगी. उन्होंने कहा कि उनके पास (काफिले) में ही 0001 नंबर की 4 गाड़ियां हैं. वह अब इन्हें छोड़ देंगे. राज्य के मुख्य सचिव ने भी अपने 0001 नंबर को छोड़ने की बात कही है. सरकार मुख्यमंत्री से लेकर सभी सरकारी अधिकारियों के पास जितने भी 0001 नंबर की गाड़ियां हैं. उनके गाड़ी नंबर को नीलामी के लिए देगी. इससे राज्य सरकार को कुछ आय ही होगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में ऐसी 179 VIP Number Plates हैं जिनका नंबर 0001 है. 0001 नंबर बहुत पॉपुलर है और इसका रेट 5 लाख रुपये से लेकर कहीं-कहीं 10 लाख रुपये तक है. इस तरह सरकार को इनकी नीलामी करने से फायदा ही होगा.

ऑनलाइन होगी VIP Number की नीलामी
हरियाणा कैबिनेट ने VIP Number की नीलामी के फैसले पर मुहर लगा दी है. सभी नंबर आम जनता को ऑनलाइन बोली के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां कोई भी आम आदमी अपने लिए इन VIP Number को खरीद सकता है और इनके लिए बोली लगा सकता है.

Share:

  • पानीपत: नाले से पांच फीट की सुरंग बनाई और शोरूम से 50 लाख के मोबाइल व नकदी उड़ा ले गए चोर

    Wed Apr 6 , 2022
    पानीपत। हरियाणा (Haryana’s) के पानीपत (Panipat) में छोटू राम चौक स्थित मोबाइल दुकान (mobile shop) से चोरों ने सोमवार की रात 50 लाख रुपये के मोबाइल व 50 हजार रुपये कैश (Mobiles worth Rs 50 lakh and cash of Rs 50 thousand) चोरी कर लिया। चोरों ने नाले से दुकान तक पांच फीट लंबी व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved