img-fluid

एचडीएफसी लिमिटेड को पहली तिमाही में 3,669 रुपये का मुनाफा

August 01, 2022

– वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा 22 फीसदी उछला

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी (Country’s largest housing finance company) एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही (June Quarter of FY 2022-23) में एचडीएफसी का मुनाफा 22.2 फीसदी बढ़कर (Profit up 22.2 per cent) 3,668.92 करोड़ रुपये (Rs 3,668.92 crore) पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,001 करोड़ रुपये हुआ था।


एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,001 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,248.73 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,663.14 करोड़ रुपये रही थी।

एचडीएफसी लिमिटेड एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बढ़कर 5,574 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,311 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आईटीआर फाइलिंगः करीब 5.64 करोड़ रिटर्न जमा

    Mon Aug 1 , 2022
    -रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन करदाताओं को आई तकनीकी दिक्कत नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 और आंकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (Income Tax Return (ITR) Filing) करने का रविवार आखिरी दिन था। आयकर विभाग (Income tax department) की निर्धारित समय-सीमा के भीतर आईटीआर नहीं फाइल करने पर जुर्माना देना आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved