
इंदौर। एक शख्स कुछ देर बाद घर लौटकर आने का बोलकर निकला और बाद में उसका शव पटरी पर मिला। वह 25 दिन पहले ही काम के लिए परिवार के साथ इंदौर आया था। 28 साल के कालू पिता रघुनाथ निवासी जबरन कॉलोनी के शव का एमवाय अस्पातल में पोस्टमार्टम कराया गया।
कालू मूल रूप से विदिशा का रहने वाला था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ 25 दिनों पहले इंदौर में रहने आया था। कल वह पत्नी से यह बोलकर घर से निकला था कि कुछ देर में लौट आएगा। इसके बाद उसके रिश्तेदार के पास पुलिसवालों का फोन पहुंचा और बताया गया कि कालू ट्रेन से कट गया। अब पुलिस जांच कर रही है कि कालू ने आत्महत्या की है या फिर वह हादसे का शिकार हुआ है।
राहगीर को बस ने कुचला, पुलिस ने बस के चालक पर की कार्रवाई
बिचौली मर्दाना में एक राहगीर को बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बस के चालक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि पीपल्याहाना रोड स्थित बिचौली मर्दाना ब्रिज पर हादसा हुआ। बस के चालक ने बस को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोड़ पर विकेश नामक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया और उस पर बस का पहिया चढ़ गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved