img-fluid

प्रिंटिंग प्रेस में करता था काम, दिल्ली ब्लास्ट में दिनेश की मौत, पत्नी बोली- ‘बच्चों का क्या होगा’

November 11, 2025

श्रावस्ती: राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार शाम हुए भीषण धमाके (Massive Explosions) में नौ लोगों की मौत और 24 लोग घायल हो गए. मृतकों में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले (Shravasti District) के 32 वर्षीय दिनेश कुमार मिश्रा (Dinesh Kumar Mishra) भी शामिल हैं. जैसे ही दिनेश की मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

गणेशपुर गांव का दिनेश पिछले करीब 15 वर्षों से दिल्ली में रह रहा था. वह एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. घरवालों के मुताबिक, दिनेश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. दिनेश की 12 साल पहले रीना देवी से शादी हुई थी. उसके घर में माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा हिमांशु (8 वर्ष) पिता के साथ दिल्ली में ही रह रहा था, जबकि दो बेटियां बिट्टा (7 वर्ष) और श्रृष्टि (4 वर्ष) गांव में मां के साथ रहती थीं.



गांव में दिनेश के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी की आंखें नम हैं और लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजे की मांग की है. मृतक की पत्नी रीना ने रोते हुए बताया कि दिनेश पिछले 15 वर्षों से दिल्ली में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. मेरे पति ही हमारे घर का सहारा थे. अब नहीं जानते बच्चों का क्या होगा,

वहीं, पिता भूरे मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने टीवी पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास धमाके की खबर देखी तो घबराहट में उन्होंने अपने बड़े बेटे को फोन किया. दिनेश का फोन नहीं लगने पर उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ. काफी देर बाद सूचना मिली कि दिनेश भी उन नौ लोगों में शामिल है जिनकी जान इस धमाके ने ले ली.

Share:

  • फडणवीस ने दिल्ली धमाके से पहले ही बुला ली थी मीटिंग... क्या अलर्ट पर था महाराष्ट्र?

    Tue Nov 11 , 2025
    मुंबई। दिल्ली में बम धमाकों (Delhi Bomb Blasts) में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के काफी देर पहले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) अलर्ट पर था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने दोपहर मे ही बैठक बुला ली थी। फडणवीस ने यह बैठक हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad, Haryana) में 300 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved