
भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में आजाद नगर सब्जी मंडी के पास बीत देर रात एक एसी गोदाम व दुकान में भीषण आग लग गई। जिस काम्प्लेक्स में एसी की दुकान और गोदाम ग्राउंड फ्लोर पर है, उस काम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल पर करीब एक दर्जन परिवार रहता है। एसी के सिलेंडर में ब्लास्ट से लोग दहशत में आ गए और सोते हुए बच्चों को उठाकर घर छोड़कर सड़क पर आ खड़े हुए। आठ दमकलों ने लगातार तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों के नुकसान की आशंका है। फि लहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार अनीस खान नारियलखेड़ा में रहते हैं। उनकी आजाद नगर सब्जी मंडी के पास प्लॉट नंर-6 चंदन प्लॉजा में एसी का शोरूम और गोदाम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved