img-fluid

रेत माफियाओं के बीच जमकर हुई गोलीबारी, आधा दर्जन घायल

September 30, 2021

  • तिलवारा जोधपुर पड़ाव पर बीती रात वारदात, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्रातंर्गत जोधपुर पड़ाव पर बीती रात रेत माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर जंग छिड़ी। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर दोनों ओर से जमकर लाठी व रॉड से एक दूसरे पर हमला किया गया। वहीं इसी बीच कुछ लोगों ने दनादन गोलियां भी चलाई। उक्त हमले में दोनों ओर के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि आज 30 सितंबर को रेत का टेण्डर समाप्त होने वाला है, इसी को लेकर दो गुटों के बीच आगे अपना वर्चस्व कायम रखने उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी है।



पुलिस ने बताया कि जोधपुर पड़ाव में हुए विवाद पर घायल को मेडीकल अस्पताल पहुंचाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अधारताल धनी की कुटिया निवासी 29 वर्षीय शुभम चौधरी ने बताया कि वह अपने साथ दीपक जाटव, विशाल, आशीष, गुड्डू चौरसिया के साथ रात्रि 11 बजे जोधपुर पड़ाव की ओर से जा रहा था। जहां पर राय रेत कंपनी की बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीके-4255 से धर्मेन्द्र सिंह परिहार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटे उर्फ शिवम परमार, हरि सिंह ठाकुर, जोगेन्द्र उर्फ राहुल राजपूत आये और हमारी गाड़ी रोक ली। गाड़ी रोकने के बाद सभी ने गालीगलौज शुरु कर दी। जिसका विरोध करने पर सभी लाठी डंडे व रॉड लेकर आये और हमला बोल दिया। जिससे उसके व अन्य लोगों को चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी शिकायत
वहीं भेड़ाघाट चौकीताल निवासी सर्वेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह आराध्य ग्रुप में काम करता है। रात में अपने साथियों के साथ रेत गाड़ी देख रहे थे। उसी समय दीपक जाटव, आशीष चौरसिया, गुड्डू चौरसिया व शुभम चौधरी निकले, जिनसे पूछताछ की तो सभी गालीगलौज करने लगे। इसके बाद सभी ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया।

चली गोलियां पुलिस को मिले खोखे
उक्त वारदात में दोनों ओर से एक दूसरे पर गोलियां चलाई गई है, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है, लेकिन पुलिस को मौके वारदात से दो खोखे बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि सर्वेश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि दीपक जाटव ने भय दहशत फैलाने पर उनके ऊपर रिवाल्वर तानकर हवाई फायर किये है, जिसकी तस्दीक की जा रहीं है।

Share:

  • पाक में SCO की एंटी टेरर एक्सरसाइज में भाग लेगा भारत, बताया क्यों लिया यह फैसला

    Thu Sep 30 , 2021
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) में तीन अक्तूबर से होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) के आतंकवाद विरोधी अभ्यास (counter terrorism exercise) में भारत (India) भी भाग लेगा। इस अभ्यास में भाग लेने के लिए भारत की और से तीन सदस्यीय टीम पाकिस्तान जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान के नौशेरा जिले के पब्बी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved