नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Peasant movement) के तहत किसान मोर्चा ने आज भारत बंद के आह्वान पर दिल्ली के सभी इलाकों में सुरक्षा बल तैनात हैं। दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर समेत सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के भारी इंतजामात हैं।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल (Additional spokesperson of Delhi Police, Anil Mittal) ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैन्य बल (Paramilitary force) को तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चिल्ला बॉर्डर (Scream border) पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से अपना विरोध दर्ज करा रहा है। एक पहले यानी गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने भारत बंद की घोषणा की थी।
किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के ऐलान को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई थी। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved