img-fluid

Delhi में रक्षाबंधन पर सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी, रेड अलर्ट जारी

August 09, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज सुबह मौसम (Weather) ने अचानक करवट ली और काले घने बादलों ने आसमान को ढक लिया। सुबह के उजाले को जैसे बादलों ने निगल लिया और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश (Torrential rain) ने दिल्ली की सड़कों को सरप्राइज दे दिया। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के पावन मौके पर जहां लोग बहन-भाई के प्यार का त्योहार मनाने की तैयारी में थे, वहीं बारिश ने दिल्लीवालों की तैयारियों में थोड़ा सा तड़का लगा दिया। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट (Red alert for Rain) भी जारी किया है।


जलभराव ने बिगाड़ा खेल
भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के निचले इलाकों में देखने को मिला। कनॉट प्लेस जैसे पॉश इलाके भी जलभराव की चपेट में आ गए, जहां सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। गाड़ियां पानी में डूबती-उतरती दिखीं और पैदल चलने वालों को अपने कदम संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली के कई अन्य हिस्सों जैसे लक्ष्मी नगर, ITO और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आईएमडी ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव वाले इलाकों से बचें और ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखें।

नोएडा में छाया अंधेरा
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी भारी बारिश का दौर जारी है। रातभर नोएडा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। बादलों की वजह से शहर में अंधेरा हो गया है।

Share:

  • ED का आरोप... रॉबर्ट वाड्रा को हाउसिंग लाइसेंस दिलाने के बदले घूस में मिली गुरुग्राम में 3.5 एकड़ जमीन...

    Sat Aug 9 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate – ED) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति (Congress leader Priyanka Gandhi’s husband) रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) में 3.5 एकड़ जमीन रिश्वत के रूप में ली थी, जबकि उनका दावा है कि उन्होंने इसके लिए 7.5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved