img-fluid

‘हादसे में मारे गए व घायल हुए मेडिकल छात्रों की करें मदद’, IMA की टाटा संस से अपील

June 14, 2025

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की गुजरात शाखा ने टाटा संस के चेयरमैन को पत्र लिखकर अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में घायल और मृत मेडिकल छात्रों के लिए सहायता का अनुरोध किया है। पत्र में लिखा है, “हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान करने पर विचार करें, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हो गए या जिन्होंने अपनी जान गंवा दी।”

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गुजरात शाखा (Gujarat Branch) ने टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Chairman N Chandrasekaran) को पत्र लिखकर दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और बीजेएमसी कॉलेज छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए मदद देने की घोषणा के लिए एअर इंडिया (Air India) का आभार जताया।


उन्होंने कहा, “हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद उन मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान करने पर भी विचार करें, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए या अपनी जान गंवा चुके हैं। ये लोग न केवल पीड़ित थे, बल्कि हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के भविष्य के स्तंभ भी थे, और उनकी भलाई और परिवार समान देखभाल और सहायता के हकदार हैं।”

आईएमए ने टाटा संस से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हुए घायल हुए या जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के लिए तुरंत समान सहायता घोषित करने की अपील की। आईएमए ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस अनुरोध पर करुणा और तत्परता से विचार करेंगे।” आईएमए गुजरात के अध्यक्ष डॉ मेहुल जे शाह, सचिव डॉ गार्गी एम पटेल और कोषाध्यक्ष डॉ. तुषार पटेल के हस्ताक्षर के साथ यह चिट्ठी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेजी गई है।

Share:

  • Iran's 'True Promise 3' in response to Israel's 'Operation Rising Lion'

    Sat Jun 14 , 2025
    New Delhi. The war between Israel and Iran has increased tensions in West Asia tremendously. Israel continued airstrikes on Iran for the second consecutive day. Netanyahu’s army is continuously attacking Iran’s nuclear bases. Israel fired missiles in quick succession late Friday night. Iran also fired more than a dozen missiles on Israel in retaliation. The […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved