img-fluid

हेमा मालिनी ने घर पर धर्मेंद्र के लिए रखा गीता पाठ, गोविंदा की पत्नी सुनीता बोली…

November 29, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के जाने से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके दोनों परिवार भी दुखी हैं। एक्टर ने दो बार शादी की थी, पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और फिर उन्हें हेमा मालिनी (Hema Malini) से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत के बाद उनके लिए प्रेयर मीट होस्ट की और घर पर गीता पाठ रखा। अब, सुनीता आहूजा ने बताया कि हेमा मालिनी ने अपने गुजर चुके पति के लिए भगवद गीता और भजन होस्ट किया था।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए घर पर भगवद गीता का पाठ रखा
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जो हेमा मालिनी के घर पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि हेमा मालिनी ने अपने गुजर चुके पति धर्मेंद्र के लिए गीता का पाठ और भजन रखा था। दूसरी ओर, उनके पति गोविंदा, सनी देओल और बॉबी देओल की प्रेयर मीट में शामिल हुए। स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया कि वह हेमा मालिनी के सामने भजन सुनकर बहुत रोई थीं, जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि वह इस नुकसान से कैसे निपट रही हैं तो उन्होंने इसे एक बड़ा नुकसान बताया। सुनीता ने कहा, ‘हेमा जी ने भगवद गीता और भजनों का रास्ता अपनाया था। हम सबने भजन सुने। मैं हेमा जी के सामने रोना बंद नहीं कर सकी। कोई क्या कह सकता है… यह बहुत बड़ा नुकसान है। वह एक लेजेंड थे। मैं रोना बंद नहीं कर सकी। वह मेरे बचपन के क्रश थे। मैं उनके परिवार की बहुत इज्जत करती हूं। मैं इस समय सच में टूट गई हूं।’



धर्मेंद्र की तारीफ में सुनीता ने कहा
सुनीता ने आगे बताया कि वह गणपति सेलिब्रेशन के दौरान धर्मेंद्र से मिलीं। वह अपने बेटे यशवर्धन के साथ सेलिब्रेशन में शामिल हुईं, क्योंकि ईशा देओल ने उन्हें गणपति सेलिब्रेशन में बुलाया था। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने गोविंदा से शादी की क्योंकि वह धर्मेंद्र जैसे दिखते थे।

धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी का आखिरी पोस्ट
अपने X अकाउंट पर हेमा मालिनी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा और बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे। उन्होंने उन्हें एक प्यार करने वाला पति और अपनी दो बेटियों, ईशा और अहाना का प्यार करने वाला पिता कहा। हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र सिर्फ एक पति नहीं थे, बल्कि एक दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि और उनके लिए सबसे भरोसेमंद इंसान थे। वह जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ रहे हैं। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसे बताया नहीं जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है। वह जिंदगी भर उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि इतने सालों तक साथ रहने के बाद उनके पास सिर्फ यादें बची हैं।

Share:

  • डॉक्टर की पर्ची बिना दवा दुकानों पर कफ सिरप नहीं मिलेगा, बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता

    Sat Nov 29 , 2025
    नई दिल्ली। कफ सिरप (Cough syrup) से कई बच्चों (children) की मौतों और दुष्प्रभावों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने इसकी मनमानी बिक्री (arbitrary sale) पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। अब अधिकांश कफ सिरप डॉक्टर की पर्ची के बिना मेिडकल दुकानों पर नहीं बेचे जा सकेंगे। उन्हें हर प्रिस्क्रिप्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved