
इंदौर। देश, प्रदेश और शहर के गौरवशाली इतिहास से युवाओं को परिचित कराने के लिए कई संस्थाएं हेरिटेज वॉक के आयोजन कर रही है। इंदौर में भी कुछ संस्थाएं इसके लिए बीते कुछ साल से काम कर रही है, जो महीने में एक या दो हेरिटेज वॉक का आयोजन कर इंदौर के गौरवशाली इतिहास और इमारतों की जानकारी युवाओं को देती है। ऐसी ही एक वॉक का आयोजन आज सुबह किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
ये वॉक कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा, महालक्ष्मी मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, गोपाल मंदिर, कांच मंदिर, मल्हारी मार्तण्ड मंदिर और बोलिया सरकार की छत्री का इतिहास और महत्व बताती है। युवाओं को इस शहर के बनने से लेकर आज तक के इतिहास के साथ इन इमारतों के निर्माण और जीर्णोद्धार तक का सफर बताया गया। इंदौर की शासक रहीं देवी अहिल्याबाई होलकर और उनके कार्यकाल में किए गए जनकल्याण के कामों के बारे में बताया गया कि कैसे उन्होंने देशभर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों पर मंदिर, घाट, कुएं और बावडिय़ों का निर्माण कराया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved