
भोपाल। भोपाल में अपने घर रहकर वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रही ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineer) की फेसबुक (Facebook) पर एक युवक से दोस्ती हो गई। टूर एंड ट्रैवल्स (Tours and Travels) का काम करने वाले इस युवक ने खुद को अविवाहित होते बताते हुए युवती से प्रेम का इजहार कर दिया। डिनर करने के बहाने उसने युवती को होटल कोर्टयार्ड (Hotel Courtyard) बुलाया तथा यहां पर पहले से बुक किए गए रूम में उसके साथ ज्यादती की। युवती को जब युवक के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved