img-fluid

‘हिंदू महान आध्यात्मिक धर्म, हिंदुत्व राजनीतिक विचारधारा’, कलकत्ता क्लब डिबेट में बोले मणिशंकर अय्यर

January 12, 2026

कोलकाता। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। रविवार को उन्होंने कलकत्ता क्लब (Calcutta Club) की डिबेट (Debating) 2026 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने हिंदुत्व (Hindutva) की अवधारणा की आलोचना की। मणिशंकर अय्यर ने हिंदुत्व की विचारधारा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक परंपरा है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक ग्रंथ मात्र है। उन्होंने यह टिप्पणी कोलकाता क्लब में आयोजित कलकत्ता डिबेटिंग सर्कल की बहस के दौरान की, जिसका विषय ‘हिंदू धर्म को हिंदुत्व से संरक्षण की आवश्यकता है’ था।

बहस के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व, हिंदू धर्म को भय की स्थिति में दिखाता है, जिसमें 80 प्रतिशत हिंदुओं को 14 प्रतिशत मुसलमानों से डराया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुत्व के नाम पर समाज में असहिष्णुता और हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर कभी चर्च में क्रिसमस लंच में शामिल होने पर एक आदिवासी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार होता है, तो कभी शॉपिंग मॉल में लगे क्रिसमस की सजावट को हटाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने बौद्ध धर्म को हिंदुओं के लिए अस्तित्वगत खतरा बताया था और उसे हिंदुत्व के विरुद्ध करार दिया था।


  • अपने बयान में मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘हिंदुत्व हिंदू धर्म का वह रूप है, जो एक तरह का पागलपन है। यह 80 फीसदी हिंदुओं को 14 प्रतिशत मुसलमानों के सामने कांपने के लिए कहता है। हिंदुत्व वह है जब एक भाजपा नेता एक अंधी, भूखी आदिवासी लड़की को थप्पड़ मारता है, क्योंकि वह चर्च में क्रिसमस के भोज में शामिल होती है। हिंदुत्व शॉपिंग मॉल पर धावा बोलकर क्रिसमस की सजावट तोड़ देता है। सावरकर ने बौद्ध धर्म को सभी हिंदुओं के लिए अस्तित्वगत खतरा बताया था। उन्होंने इसे हिंदुत्व का परम खंडन बताया , जो सार्वभौमिकता और अहिंसा का नशा फैलाता है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शक्ति और यहां तक कि हिंदू जाति के अस्तित्व के लिए भी विनाशकारी है।’

    कांग्रेस नेता ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच स्पष्ट अंतर बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक धर्म है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म ने तमाम कठिनाइयों और संघर्षों का सामना किया, फिर भी हिंदुत्व के संरक्षण के बिना ही वह जीवित रहा और फलता-फूलता रहा।

    मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक धर्म है। हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है। हिंदुत्व तो 1923 में ही अस्तित्व में आया, हिंदुत्व से पहले हजारों वर्षों तक हिंदू धर्म ने कई कठिनाइयों और संघर्षों का सामना किया और फिर भी जीवित रहा, फलता-फूलता रहा, उसे हिंदुत्व के संरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं थी। गांधी और स्वामी विवेकानंद के हिंदू धर्म को सावरकर के हिंदुत्व द्वारा न तो संरक्षित किया जा सकता है और न ही बढ़ावा दिया जा सकता है।’

    उन्होंने गोरक्षा के नाम पर होने वाली कथित हिंसाओं का जिक्र करते हुए इसे अहिंसा और हिंदू धर्म दोनों का अपमान बताया। अपने बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर ने लिखा कि हिंदू हिंसा के कृत्यों के माध्यम से स्वयं को हिंदू समझते हैं। महात्मा गांधी ने लिखा कि हिंदू की सभ्यता प्राचीन है। वह मूल रूप से अहिंसक है। आपने देखा होगा कि हिंदुत्ववादी गुंडे गोमांस जमा करने, खाने या परिवहन करने के संदेह में किसी को भी पीटते हैं और यहां तक कि मार भी डालते हैं। वहीं गांधीजी ने लिखा कि गाय की रक्षा के लिए मनुष्य की हत्या करना हिंदू धर्म और अहिंसा का खंडन है।

    Share:

  • चुनाव आयोग बागनान विधानसभा के AERO पर कार्रवाई करेगा? SIR पर सवाल उठाना पड़ेगा महंगा

    Mon Jan 12 , 2026
    डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal ) के बागनान विधानसभा (Bagnan Assembly) क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (Assistant Electoral Registration Officer) मौसम सरकार के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मौसम सरकार ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों को लेकर सार्वजनिक रूप से सवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved