img-fluid

बांग्लादेश में हिंदू नेता की पुलिस हिरासत में मौत, परिवार ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

January 13, 2026

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) में चुनाव से पहले हिंसक घटनाओं के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। खासकर हिन्दू (Hindu) और अन्य अल्पसंख्यकों (Minorities) के लिए बांग्लादेश नरक बनता जा रहा है। यहां बीते कुछ दिनों में ही कई हिंदुओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इस पर एक्शन लेने की बजाय इसे प्रोपेगंडा खबरें कहकर पल्ला झाड़ रही है। इस बीच बांग्लादेश में मशहूर हिंदू संगीतकार और आवामी लीग के सीनियर नेता प्रलय चाकी (Pralay Chaki) की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है, जिसके बाद परिवारवालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने 60 वर्षीय प्रलय की मौत को स्वाभाविक मौत बताया है। हालांकि प्रलय चाकी के परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रलय की तबियत बिगड़ने के बावजूद उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं दी गईं जिनसे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि प्रलय चाकी को जुलाई 2024 में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र आंदोलन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। 16 दिसंबर को पुलिस ने पार्टी की पाबना यूनिट के सांस्कृतिक मामलों के सचिव प्रलय को अचानक पाबना के दिलालपुर स्थित उनके घर से उठा लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार बताया गया।


  • क्या कह रहे अधिकारी?
    एक रिपोर्ट के मुताबिक पाबना जेल अधीक्षक मोहम्मद उमर फारूक ने कहा है कि प्रलय कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें डायबिटीज और दिल की बीमारी शामिल थी। जेल अधिकारी ने कहा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और शुक्रवार को उन्हें पहले पाबना जनरल अस्पताल ले जाया गया। बाद में, जब उनकी हालत बिगड़ी, तो उन्हें राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां रविवार रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई।”

    परिवार के गंभीर आरोप
    हालांकि प्रलय के बेटे सोनी चाकी ने इन दावों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, “मेरे पिता को उस समय किसी भी मामले में नाम ना होने के बावजूद गिरफ्तार कर लिया गया। वह लंबे समय से डायबिटीज और दिल की बीमारी से पीड़ित थे। जेल में उनकी हालत बिगड़ गई, लेकिन अधिकारियों ने हमें सूचित नहीं किया।” उन्होंने कहा, “दूसरों से पता चलने के बाद हम अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें सही इलाज नहीं मिला था जिससे उनकी मौत हो गई।”

    Share:

  • बांग्लादेश : एक और हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 25 दिन में आठवीं हत्या की वारदात

    Tue Jan 13 , 2026
    ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu minorities) की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक (Hindu youth) की हत्या कर दी गई। फेंगुआ के दागनभुआ में समीर दास (28) को पीट-पीटकर मार डाला गया। आरोपी उसका ऑटो लूटकर फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved