
इंदौर। युवती के साथ रह रहे वर्ग विशेष के एक युवक पर ंिहंदूवादियों का कल रात को जमकर गुस्सा फूटा और विवाद की स्थिति बन गई। उसे बचाने का प्रयास कर रही पुलिस से भी हिंदूवादियों की झड़प हो गई। जैसे-तैसे उसे पुलिस ने मौके से निकाला। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
हिंदूवादी प्रवीण दरेकर की टीम को सूचना मिली थी कि पवनपुरी इलाके में चंदन नगर में रहने वाला समीर एक युवती के साथ रह रहा है। इसके बाद हिंदूवादी उक्त मकान पर पहुंचे और मकान मालिक से बात की। मकान मालिक ने हिंदूवादियों को अंदर जाने से रोका तो विवाद की स्थिति बन गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और समीर को मकान से बाहर निकाला। इसके बाद समीर पर हिंदूवादियों का गुस्सा फूटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समीर को हिंदूवादियों की भीड़ से बचाने का प्रयास किया और थाने ले गई।
घटना की जानकारी लगते ही अफसरों की टीम भी मौके पर पहुंची। युवती ने इस मामले में समीर के खिलाफ केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया। बाद में समीर पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं एक अन्य घटना में हीरानगर इलाके में किन्नर कांड के आरोपी और उसके साथी पर पुलिस ने दुष्कर्म का भी केस दर्ज कर लिया। पीडि़ता का कहना है कि सालभर पहले पारिवारिक समस्या के चलते पालदा की एक महिला से मिली। एक भंडारे के दौरान महिला ने राजा हाशमी से मिलवाया। बाद में राजा ने पीडि़ता को मिलने बुलाया और पानी में बेहोशी की दवाई डालकर उसका शोषण किया। राजा ने समीर नामक युवक के साथ भी पीडि़ता के संबंध बनवाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved