
इंदौर। श्री गुरु सिंह सभा (Guru Singh Sabha) के बहुप्रतीक्षित चुनाव (Election) में इस बार बाज पैनल (Eaves Panels) ने बड़ी जीत (Win) हासिल की है। 12 साल बाद हुए इस चुनाव में बाज पैनल के प्रमुख उम्मीदवार मोनू भाटिया (Monu Bhatiya) ने 1550 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। इसके अलावा, बाज पैनल के सचिव पद के उम्मीदवार बंटी भाटिया ने भी करीब 1750 वोटों से जीत दर्ज कर एक और मजबूत सफलता हासिल की है। कार्यकारिणी के चुनावों में भी बाज पैनल के सभी सदस्य आगे चल रहे हैं, जो कि पैनल की लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। इस ऐतिहासिक जीत ने श्री गुरु सिंह सभा के चुनावों में बाज पैनल की एक नई पहचान स्थापित की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved