img-fluid

केपटाउन में रचा गया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

January 03, 2024

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का दूसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के इस फैसले को गलत साबित कर के दिखा दिया है।


केपटाउन में रचा गया इतिहास
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रनों पर ढेर कर दिया। ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने टेस्ट में किसी भी टीम को इतने कम स्कोर पर रोका है। खास बात ये रही कि भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के सभी 10 विकेट मैच के पहले ही सेशन में हासिल कर लिए। ये सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। इसी के साथ अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट में सबसे छोटे स्कोर पर भी सिमट गई।

मोहम्मद सिराज ने निभाई अहम भूमिका
साउथ अफ्रीका को 55 रन पर ऑलआउट करने में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।

Share:

  • BJP कार्यकर्ता सना खान की हत्या मामले में नया मोड़, 6 महीने बाद बरामद हुआ मोबाइल और लैपटॉप

    Wed Jan 3 , 2024
    नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) की BJP कार्यकर्ता सना खान (Sana Khan) की हत्या (Death) मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस हत्याकांड (massacre) के 6 महीने बाद मोबाइल और लैपटॉप बरामद (Mobile and laptop recovered) किया गया है। ये दोनों चीजें इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू साहू (Pappu Sahu) के पुराने घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved