img-fluid

T20 क्रिकेट में इतिहास रचा गया, एक ही पारी में 2 बल्लेबाज ‘रिटायर्ड आउट’; मैदान से ड्रेसिंग रूम तक मचा बवाल

January 05, 2026

 

नई दि‍ल्ली। रिटायर्ड आउट होना(Retiring out has become) अब टी20 क्रिकेट में कॉमन(Common in T20 cricket) हो गया है, मगर एक पारी में कई खिलाड़ियों का रिटायर्ड आउट(Players are retired out) होना कुछ नया है। ऐसा ही कुछ नॉर्दर्न नाइट्स वर्सेस ओटागो मैच(Northern Knights vs Otago match) के दौरान हुआ, जब नॉर्दर्न नाइट्स(The Northern Knights team)की टीम 167 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी।

टी20 क्रिकेट(T20 cricket) में नायाब शॉट्स(Unique shots), नए-नए बॉलिंग एक्शन के साथ-साथ टीमों द्वारा तरह-तरह की अनोखी रणनीतियां भी देखने को मिलती है। रविवार, 4 जनवरी को एक ऐसा ही अलग नजारा न्यूजीलैंड में जारी सुपर समैश 2025-26 डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिला। रिटायर्ड आउट होना अब टी20 क्रिकेट में कॉमन हो गया है, मगर एक पारी में कई खिलाड़ियों का रिटायर्ड आउट होना कुछ नया है। ऐसा ही कुछ नॉर्दर्न नाइट्स वर्सेस ओटागो मैच के दौरान हुआ, जब नॉर्दर्न नाइट्स की टीम 167 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी।

इस रनचेज के दौरान एक समय पर नॉर्दर्न नाइट्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन था। आखिरी 4 ओवर में टीम को जीत के लिए 58 रनों की दरकार थी। जीत रावल 27 गेंदों पर 23 रन बनाकर काफी धीमी पारी खेल रहे थे। 17वें ओवर की पहली गेंद जैसे ही उन्होंने डॉट की तो जीत रावल ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया, ताकि आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर टीम को जिता सके।6ठे नंबर पर उतरे कप्तान बेन पोमारे ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिए। पहली चार गेंदों पर ही उन्होंने दो चौका लगाए।


  • दूसरे छोर पर मौजूद जेवियर बेल भी अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे। वह 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे। जीत रावल से प्रेरित होकर उन्होंने भी 18वें ओवर की पहली गेंद पर रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया।
    इस तरह टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ जब एक पारी में एक से अधिक खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए।

    जीत रावल और जेवियर बेल का रिटायर्ड आउट होने का फैसला टीम के काम आया। कप्तान बेन पोमारे ने 10 गेंदों पर 20 तो स्कॉट कुगेलेइजन ने 12 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। हालांकि यह दोनों भी टीम को जीता नहीं पाए और मुकाबला टाई हुआ। नॉर्दर्न नाइट्स की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 166 के स्कोर तक पहुंच पाई।

    Share:

  • SC की अनुमति के बावजूद किसी भी हाईकोर्ट में नहीं हुई एड-हॉक जज की नियुक्ति

    Mon Jan 5 , 2026
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा करीब एक साल पहले लंबित आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए मार्ग प्रशस्त किए जाने के बावजूद अब तक किसी भी हाई कोर्ट (High Court) में तदर्थ (एड-हॉक) न्यायाधीशों की नियुक्ति (Appointment Ad-Hoc Judges) नहीं हुई है। वजह, उच्च न्यायालयों ने इस दिशा में कोई विशेष रुचि नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved